च*** हमारे सिर पर बैठे हैं! दलितों को गाली देती युवती का वीडियो वायरल

Written by sabrang india | Published on: May 14, 2019
भारत का संविधान लागू हुए 69 साल हो चुके हैं। संविधान में सभी जाति/वर्गों को समानता के अवसर प्रदान करने की बात कही गई है। साथ ही सभी धर्मों का आदर करने की बात भी संविधान कहता है। इसके बावजूद भारत में सदियों से चली आ रही जातिवादी रूढ़ता अभी भी बहुतायत में नजर आती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती हिकारत के साथ एक जाति के लोगों को उनकी औकात बताती नजर आ रही है।  

वायरल हो रहे वीडियो में यह युवती रिजर्वेशन के मुद्दे पर जाति विशेष को टार्गेट करती नजर आ रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग भी उसके साथ हैं जिसमें वह बता रही है कि उसने अपने सीनियर के मुंह पर भी रिजर्वेशन को लेकर काफी बुरा-भला बोला था। साथ ही युवती मोदी की तारीफ कर रही है। 

सोशल मीडिया पर लोग इसकी काफी आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने संविधान समझाते हुए लिखा है कि आज यह लड़की तो किसी कंपनी में काम कर पा रही है वह भारत गणराज्य के संविधान की बदौलत ही है। संविधान में महिलाओं को बराबरी का दर्जा और आजादी की बात कही गई है जिसके कारण महिलाओं को एक तरह की दासता भरी जिंदगी से निजात मिल पाई है।  

वीडियो में युवती का मानना है कि एससी/एसटी, ओबीसी को सरकारी नौकरी के ज्यादा मौके मिलते हैं। इसीलिए वह च*** जाति में पैदा होने की बात कह रही है। साथ ही कह रही है कि च*** आज हमारे सिर पर बैठे हैं। इसके साथ ही वह कह रही है कि च***, च*** ही होते हैं इनकी कोई औकात नहीं होती। इसी बात से खफा युवती का यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। 

बाकी ख़बरें