इस बार की दीवाली कितनी भारी गुजरने वाली है?

Written by Girish Malviya | Published on: October 27, 2018
आर्थिक जगत की छुपाई जा रही खबरों पर जरा निगाह डालिए ओर सोचिए कि इस बार की दीवाली कितनी भारी गुजरने वाली है.



- रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 94.2 करोड़ डॉलर घटकर 393.52 अरब डॉलर रह गया। इससे पिछले सप्ताह में भी विदेशी मुद्रा भंडार 5.14 अरब डॉलर की भारी गिरावट आयी थी इस साल अप्रैल के बाद से देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 31 अरब डॉलर तक की कमी आ चुकी है'.

- 'सरकार की ओर से लगातार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के बेहतर होने का दावा किए जाने के बीच भारत के पड़ोसी देश चीन से पंूजी की आवक में पिछले 4 साल से कमी हो रही है'.

- आरबीआई की ओर से सितंबर 2018 में कराए गए सर्वे के मुताबिक नौकरियों को लेकर सकारात्मकता महसूस करने वालों का नेट रेस्पॉन्स निगेटिव में 10.3 पर्सेंटेज पॉइंट रहा। यानी हालात दिसंबर 2013 के मुकाबले और भी खराब है.

- अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय ने श्रम ब्यूरो के पांचवीं वार्षिक रोजगार-बेरोजगारी सर्वेक्षण (2015-2016) के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमे कहा गया है कि देश मे 92 फीसदी से अधिक महिलाएं 10 हजार से कम वेतन पर काम करने को मजबूर हैं तो वहीं, 82 फीसदी पुरुषों की भी यही हालत है.

- बीते 2015 के पहले 10 वर्षों में एसबीआई में इसके सहयोगी बैंकों को मिलाकर हर साल 60,000 नए रोजगार देखे गए जबकि इनका मर्जर होने के बाद बैंक ने सिर्फ 5000 नए लोगों को ही रोजगार दिया है.

- कल शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 340.78 अंक गिरकर 33,349.31 पर बंद हुआ। यह पिछले सात महीनों का सेंसेक्स का निम्नतम स्तर है.

- उत्पादन गिरने से अगस्त महीने में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि गिरकर तीन महीने के निचले स्तर 4.3 प्रतिशत पर आ गयी. दूसरी तरफ ईंधन एवं खाद्य कीमतें बढ़ने से सितंबर महीने की खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 3.77 प्रतिशत पर पहुंच गयी है.

- रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि नवंबर माह में त्योहारों के दौरान बाजार में नकदी की मांग को पूरा करने के लिये वह सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद कर बाजार में 40 हजार करोड़ रुपये की नकदी जारी करेगा इससे पहले रिजर्व बैंक अक्टूबर महीने में भी बाजार में 36 हजार करोड़ रुपये की नकदी डाल चुका है.

- बड़ी कम्पनियों का मुनाफा भी कम होता जा रहा है रुपए के गिरने से मारुति के मुनाफे पर भी असर पड़ा। इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान वाहनों की बिक्री भी 1.5% कम हुई।सालाना आधार पर एक्सपोर्ट 15% घटकर 29,448 यूनिट रह गई वही 2018 की दूसरी तिमाही में भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ 65.4 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 118.80 करोड़ रुपये रह गया है.

- इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में प्राइवेट निवेश का हिस्सा 10 साल में सबसे कम रहा है.

बाकी ख़बरें