स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिश लागू करने की मांग के साथ पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, 25 ट्रेनें रद्द

Written by sabrang india | Published on: March 5, 2019
नई दिल्ली। पंजाब में किसानों ने कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसानों ने रेलवे ट्रैक पर कब्जा जमा लिया जिसके चलते कई ट्रेनें रद्द की गईं और कई का रूट चेंज किया गया। 



द् वायर की रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों के प्रदर्शन के कारण अमृतसर में मंगलवार को कम से कम 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि सात अन्य का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। उत्तर रेलवे ने एक बयान में यह जानकारी दी।

स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की सिफ़ारिशों को लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान मज़दूर संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसानों से प्रदर्शन किया। किसानों ने विभिन्न रेलवे ट्रैक पर जाम लगाकर अपना रोष प्रकट किया।

प्रदर्शन के दौरान किसानों ने पंजाब की अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर किसानों विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाया।

दो ट्रेन नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस और नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस को क्रमश: जालंधर सिटी और ब्यास शहर तक ही चलाया गया।

रद्द की गईं ट्रेनों में नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस, अमृतसर-हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस, हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस और चंडीगढ़-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं।

जिन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है उनमें दिल्ली-पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और अमृतसर-सियालदह अकाल तख़्त एक्सप्रेस शामिल है।

बाकी ख़बरें