किसानों को पेट्रोल-डीजल उधार देगी पंजाब सरकार, फसल बेचकर कर सकेंगे भुगतान

Written by sabrang india | Published on: May 30, 2019
अमृतसर। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही हर रोज पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में पंजाब की कांग्रेस सरकार ने किसानों को राहत देने का फैसला किया है। दरअसल, पंजाब के किसानों को उधार डीजल दिया जाएगा जिसका भुगतान वे फसल बेचने के बाद कर सकते हैं। 

पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार को बताया कि राज्य सरकार ने इंडियन ऑयल के साथ एक करार किया है। जिसके तहत के प्रदेश के किसान कॉर्पोरेशन के रिटेल आउटलेट पर उधार में पेट्रोल और डीजल ले सकेंगे। जिसका भुगतान उन्हें फसल आने के बाद करना होगा।

सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि सहकारी संस्थाओं मार्कफेड, मिल्कफेड, शुगरफेड और ग्रामीण कृषि सोसायटियों की खाली पड़ी जमीनों पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन अपना आउटलेट खोलेगा। जिसका खर्च कॉर्पोरेशन ही उठाएगा। साथ ही सहकारी चीनी मिलों द्वारा गन्ना काश्तकारों को मिलों में ही उधार ऑयल की सप्लाई की जाएगी।

फिलहाल इस करार के तहत पहले चरण में 15 स्थानों पर आउटलेट खोले जा रहे हैं। वहीं इंडियन ऑयल के सुजाए चौधरी ने कहा कि “किसानों के लिए नई पहल शुरू करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य होगा।“

बाकी ख़बरें