एटा में सनसनीखेज आरोप: धर्म के आधार पर GST विभाग का छापा

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 20, 2022
उत्तर प्रदेश में इस महीने की शुरूआत से ही विभिन्न जगहों पर जीएसटी विभाग द्वारा छापेमार कार्रवाई करने की खबरें सामने आ रही हैं। सूबे के ऐटा, आगरा, जेवर आदि से छापेमारी खबरें हैं। इन सबमें से चौंकाने वाली खबर की सूचना ऐटा जिले के मारहरा कस्बे से सामने आई है। 



समाचार पत्र स्वदेश ने मारहरा कस्बा संवाददाता के हवाले से खबर दी है कि यहां कस्बे में सिर्फ मुस्लिम कारोबारियों पर ही छापेमार कार्रवाई की गई। इस बारे में अधिकारियों का कहना था कि हमें सिर्फ मुस्लिमों की ही सूची प्राप्त हुई है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, कस्बा मारहरा में कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर अलीगढ़ से आई जीएसटी विभाग की टीम ने लिस्ट के अनुसार प्रतिष्ठानों पर  कार्रवाई की। इसमें खास था कि अगर को मुस्लिम कारोबारी अन्य कारोबारियों की तरह अपने प्रतिष्ठान बंद करके चला गया तो उनके प्रतिष्ठान जबरन खुलवाने का प्रयास किया गया। इस तरह की छापेमार कार्रवाई से दुकानदारों में रोष देखा गया। छोटे दुकानदारों ने डीएम से कस्बे में एक तरफ से सभी कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कराने की मांग की, न कि जाति विशेष के यहां। 


एकतरफा छापेमारी की खबर की क्लिप

5 दिसंबर को अलीगढ़ मंडल से आने वाले असिस्टेंट कमिश्नर राजेंद्र सिंह चौहान एवं वाणिज्यकर अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता ने छापेमारी की। छापेमारी की खबर सुनकर व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि टैक्स चोरी करने वाले एवं ऐसे लोग जो बिना जीएसटी नंबर के बड़ा व्यापार कर रहे हैं, उनपर कार्रवाई की जा रही है। मुझे शासन से जो सूची उपलब्ध कराई गई है, उन्हीं कारोबारियों के यहां छापेमार कार्रवाई करा रहा हूं। इस सूची में मुस्लिम कारोबारियों के नाम हैं, इसमें मेरे स्तर से कुछ नहीं होने वाला, आप सरकार में जाकर बात करिए, मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता।

कुछ व्यापारियों ने नाम न छापने की शर्त पर समाचार पत्र से कहा कि यहां पूर्व से ही प्लान बनाकर छापामार कार्रवाई किया जाना मौजूदा नगर पालिका परिषद का चुनाव एजेंडा ही कहा जा सकता है। 

जेवर में बाजार बंद रहे
जीएसटी विभाग की कार्रवाई के चलते जेवर में बाजार बंद रहे। करीब 4 दिन पहले जेवर विधायक ने व्यापारियों से दुकानें बंद नहीं करने का आग्रह किया था। जिसको लेकर रविवार को जेवर, रबूपुरा, बिलासपुर और दनकौर कस्बे के व्यापारियों के साथ जेवर विधायक और सेल टैक्स के अधिकारियों ने एक जागरूकता अभियान के तहत मीटिंग की और उनको जीएसटी के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने समस्याओं को बारीकी से सुना। व्यापारियों ने अधिकारियों से कहा कि जो व्यापारी जीएसटी के दायरे में नहीं आ रहे हैं उनको विभाग के अधिकारी परेशान कर रहे हैं। जिसको लेकर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जो जीएसटी के दायरे में नहीं हैं, उनको परेशान नहीं किया जाएगा।

इस सबमें मारहरा में धर्म देखकर छापेमारी की कार्रवाई चौंकाने वाली है। 

Related:

बाकी ख़बरें