चुनाव आयोग का फरमान: बुर्कानशीं महिलाओं की पहचान सुनिश्चित करें

Written by sabrang india | Published on: May 12, 2019
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के छटे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। इस बीच महिला और पुरुष जमकर वोटिंग में लगे हैं। लेकिन चुनाव आयोग का एक फरमान चर्चाओं में है। दरअसल, चुनाव आयोग ने पोलिंग बूथ पर वोट डालने आई पर्दानशीं महिलाओं की पहचान सुनिश्चित करने को कहा है। 

चुनाव आयोग ने इसके लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश जारी किए हैं। यूपी में 27 सीटों पर चुनाव बचे हुए हैं। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह की ओर से भेजे पत्र में केंद्रीय चुनाव आयोग के 8 मई के निर्देश का हवाला दिया गया है। 

इसके अनुसार अफसरों को रिटर्निंग अफसरों के हैंडबुक में बुर्का पहने महिला वोटरों की पहचान के निर्देशों को पालन करने को कहा गया है। हैंडबुक में निर्देश हैं कि जिन बूथ पर पर्दानशीं महिला वोटर अधिक हों, वहां पर महिला पुलिस कॉन्स्टेबल के अलावा एक महिला पुलिस अधिकारी भी तैनात किया जाए। इससे पहचान सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव कदम उठाए जा सकें। 

गौरतलब है कि पहले चरण में मुजफ्फरनगर से बीजेपी के कैंडिडेट संजीव बालियान ने इस बात की शिकायत की थी कि बुर्का पहनकर मतदान करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इससे मतदाताओं की पहचान में दिक्कत आती है और फर्जी मतदान की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में शिकायतकर्ता की मांग तथा चुनाव आयोग का फरमान दोनों ही संदेह के घेरे में हैं क्योंकि इसमें सिर्फ बुर्के को टार्गेट किया गया है घूंघट को नहीं। 

बाकी ख़बरें