अधिकारियों की चूक के कारण राजस्थान के 16 बूथों पर होगी पर्ची से मतगणना

Published on: May 10, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान ही राजस्थान से निर्वाचन विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर दो चरण में मतदान हो चुका है। इसी दौरान निर्वाचन विभाग ने मतदान प्रतिशत को लेकर आकड़े जारी किए जिसके अनुसार कुल 16 बूथों पर मॉक पोल के नतीजों को शून्य किए बिना ही मतदान करा दिया गया। इस लापरवाही के कारण अब 16 बूथों पर ईवीएम के बजाए पर्ची से मतगणना होगी।         

निर्वाचन विभाग के अनुसार पहले चरण के दौरान 7 और दूसरे चरण के दौरान 9 मतदान केन्द्रों पर अधिकारियों से यह चूक हुई है। इन केन्द्रों पर ईवीएम से मॉक पोल के नतीजों को शून्य किए बिना मतदान करा दिया गया। जिसके कारण मॉक पोल के नतीजे मतदान के नतीजों में मिल गए हैं। हालांकि मॉक पोल के वीवीपैट से निकाली पर्चियों को अलग कर सील कर दिया गया था। अब पर्चियों से ही मतगणना करने का विकल्प है। लेकिन इसके लिए निर्वाचन विभाग को चुनाव आयोग से अनुमति लेनी होगी।

इसके साथ प्रदेश के चार मतदान केन्द्रों पर नाराज मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है। धौलपुर में बजरी माफिया और पुलिस के बीच हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसके बाद आक्रोश में जिले के बाड़ी विधानसभा के बूथ संख्या 252, 253 और 254 पर मात्र 16 मतदान पड़े हैं। वहीं सीकर के गांव नाटसरा में लोगों ने सड़क डामरीकरण न होने पर मतदान का बहिष्कार किया। 

फिलहाल प्रदेश के सभी 25 लोकसभा सीटों में मतदान हो चुके हैं। पहले चरण में 13 और दूसरे चरण में 12 सीटों पर मतदान होने के साथ इस बार मतदान 66.07 फीसदी रहा। जिसमे पुरुषों की 66.54, महिलाओं की 65.55 और अन्य वर्ग की 39.62 फीसदी भागीदारी रही।  

बाकी ख़बरें