गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा देश, 'आइडिया ऑफ इंडिया' को बचाने के लिए आवाज उठाएं- डॉ. मनमोहन सिंह

Written by Sabrangindia Staff | Published on: August 13, 2019
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिहं ने कहा है कि भारत एक गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। अंधेरे की ताकत को चुनौती देने के लिए सभी सही सोच वालों के सहयोग की जरूरत है।



अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर के हालात पर उन्होंने चिंता जताई है। उन्होंने कहा है, “आइडिया ऑफ इंडिया को आने वाले वक्त में कायम रखने के लिए जरूरी है कि आप अपनी आवाज उठाए।”

पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर पर लिए सरकार के फैसले के बाद पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी राय व्यक्त कर रहे थे।

अग्रेंजी समाचार पत्र ‘द हिंदू’ के साथ बातचीत में कहा कि महत्वपूर्ण है कि सभी तरह की आवाजों को सुना जाए।

डॉ. मनमोहन सिंह केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी की याद में बुलाई गई सभा में आए हुए थे। इसी मौके पर उन्होंने अखबार से बातचीत में ये बातें कहीं।

राजस्थान से राज्यसभा के उपचुनाव के लिए मंगलवार को मनमोहन सिंह अपना पर्चा भरने वाले हैं। बीजेपी के मदनलाल सैनी के निधन से यह सीट खाली हुई है।

बाकी ख़बरें