हिंदुत्व पर होगा 2019 चुनाव, 'सबका साथ, सबका विकास' बोलने की बात- सुब्रमण्यम स्वामी

Written by Sabrangindia Staff | Published on: November 27, 2018
राज्यसभा सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि विकास कभी हमारा मुद्दा नहीं रहा। वाजपेयी और नरसिम्हा राव का था और वो हार गये। 'सबका साथ, सबका विकास' बोलने की बात है।



बीबीसी हिंदी के साथ बातचीत के दौरान स्वामी ने कहा कि विकास कभी हमारा मुद्दा नहीं रहा. वाजपेयी और नरसिम्हा राव का था और वो हार गये। '​सबका साथ, सबका विकास' बोलने की बात है। लेकिन, चेतना और आस्था जगाने वाला है हिंदुत्व. जब हम लोगों को अपनी जाति से ऊपर उठकर वोट देने के लिए तैयार कर देते हैं तब हमारी जीत होती है। आने वाले चुनाव में भी हिंदुत्व ही चलेगा। पिछली बार हमारी 21 प्रतिशत वोट 31 प्रतिशत हो गया और पार्टी जीत गई।
 
बातचीत में स्वामी ने कहा कि बीजेपी को राम मंदिर के मामले पर दूर ही रहना चाहिए। वो सत्तारूढ़ दल है। मैंने राम मंदिर पर कोर्ट में याचिका दायर की है। इसे किसी पार्टी का सवाल नहीं बनाना चाहिए। खेद की बात है कि हमारे देश में बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद ने ही ये मुद्दा उठाया है। जबकि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया ने उस जगह पर मंदिर होने की बात को प्रमाणित किया है। वहां मंदिर के बाद ही मस्जिद बनाई गई थी।

आर्थिक मुद्दों पर सवालों के बीच घिर रही सरकार को लेकर स्वामी ने कहा कि ये कोई आर्थिक नीति नहीं है। वित्त मंत्री अरुण जेटली वही करते हैं जो उनसे अधिकारी कह देते हैं। उन्हें अधिकारी बरगला रहे हैं। चिदबंरम जीएसटी पर जो नीति बनाई उसे ही दोहरा दिया। वहीं, नोटबंदी बहुत अच्छा क़दम था. लेकिन, उसके लिए पर्याप्त तैयारियां नहीं की गई इसके लिए अरुण जेटली ज़िम्मेदार हैं।

बाकी ख़बरें