अब हरियाणा में पत्रकार के खिलाफ मानहानि-अवैध घुसपैठ का केस दर्ज, सरकारी गोदाम की खोली थी पोल

Written by Sabrangindia Staff | Published on: September 15, 2019
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में एक पत्रकार के खिलाफ इसलिए केस दर्ज कर लिया था क्योंकि उसने स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे-मील पर रिपोर्ट प्रकाशित की थी। अब ऐसा ही मामला हरियाणा की भाजपा सरकार में भी सामने आया है। हरियाणा के हिसार में एक पत्रकार के खिलाफ मानहानि और अवैध घुसपैठ का मामला दर्ज किया गया है। 



एनडीटीवी की खबर के मुताबिक अनूप कुंडू नाम के पत्रकार के खिलाफ इसलिए केस दर्ज किया गया क्योंकि उन्होंने हिसार के उकलाना में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के गोदाम में खराब हो रहे गेहूं पर रिपोर्ट की थी। 

एफआईआर के मुताबिक पत्रकार अनूप कुंडू ने विभाग को बदनाम करने के लिए अपने चैनल पर फर्जी वीडियो चलाया। रिपोर्ट के अनुसार, अनूप कुंडू को उकलाना के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के गोदाम में पानी की वजह से गेहूं खराब होने की सूचना मिली थी। अनूप ने बीते 17 जुलाई को गोदाम के सुरक्षाकर्मी से बात कर घटना की वीडियो रिपोर्ट की थी।

उन्होंने इस संबंध में फूड सप्लाई इंस्पेक्टर रामफल से भी बात की लेकिन आरोप है कि इंस्पेक्टर ने कोई जवाब देने के बजाय उन्हें धमकाया था। रिपोर्ट के अनुसार, 18 जुलाई को हरियाणा के एक स्थानीय चैनल पर समाचार प्रसारित होने के बाद हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री करण देव कंबोज ने चैनल से बात की और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया था।

इसी दिन मंत्री ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुभाष सिहाग को जांच का सुझाव दिया, जिसके बाद इसी दिन पत्रकार समेत कुछ बीजेपी नेता और जिला फूड सप्लाई कंट्रोलर ने गोदाम का निरीक्षण किया। तब गोदाम में खराब अनाज मिला था। अनाज अंकुरित हो चुका था।

हालांकि बीते 19 जुलाई को जब करनाल में मंत्री करन देव कंबोज से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पत्रकार ने गलत खबर दी है। इसके बाद 8 सितंबर को सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी संदीप चहल की शिकायत पर पत्रकार के खिलाफ धारा 451 (अवैध घुसपैठ), 465 (फर्जीवाड़ा) और 500 (मानहानि) के तहत उकलाना थाने में केस दर्ज किया गया।

अनूप के खिलाफ केस दर्ज होने की हिसार के पत्रकारों ने इसकी निंदा की है और इसकी शिकायत जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से की। पत्रकारों ने मांग की है कि अनूप कुंडू पर दर्ज मुकदमे को खारिज करते हुए फर्जी जांच रिपोर्ट पेश करने वाले जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुभाष सिहाग और जिला परिषद के निवर्तमान कार्यकारी अधिकारी विकास यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि पत्रकारों की मांग को संबंधित अधिकारी को भेजकर दोबारा निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी।  उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उस आरोप को भी नकारा जिसमें कहा गया है कि अनूप कुंडू अवैध रूप से परिसर में घुसे हैं। उत्तम सिंह ने कहा कि इस तरीके की धाराएं सार्वजनिक संपत्ति पर नहीं बल्कि निजी संपत्ति पर लागू होती हैं।

बाकी ख़बरें