मोदी-शाह और चुनाव आयोग की शिकायत लेकर SC पहुंची कांग्रेस, कहा- आचार संहिता के उलंघन पर चुप है EC

Written by sabrang india | Published on: April 29, 2019
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव का आज चौथे चरण का मतदान चल रहा है। इस बीच कांग्रेस पीएम मोदी और अमित शाह द्वारा आचार संहिता उलंघन करने व चुनाव आयोग द्वारा कार्रवाई न करने का मामला लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। मोदी और शाह के मामले में चुनाव आयोग के लचर रवैया का आरोप लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस ने कहा कि पीएम और बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ 24 घंटे में फैसला लेने के लिए आयोग को निर्देश दिए जाएं। 

कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि 23 अप्रैल को तीसरे चरण के मतदान के दिन गुजरात में रैली कर प्रधानमंत्री ने आचार संहिता का उल्लंघन किया। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पीएम और अमित शाह के उल्लंघन की शिकायत की है लेकिन तीन हफ्ते बीतने के बाद भी चुनाव आयोग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आमतौर पर इस तरह के मामलों में चुनाव आयोग उल्लंघन करने वालों पर 72 घंटे तक प्रचार पर बैन लगाता है। सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा।

कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि पीएम मोदी और अमित शाह नफरत भरे भाषण दे रहे हैं और चुनाव आयोग द्वारा  बैन लगाए जाने के बाद भी राजनीतिक प्रोपगेंडा के तहत सुरक्षाबलों का बार-बार इस्तेमाल किया जा रहा है। 

बता दें कि पीएम मोदी के वाराणसी से नामांकन के दौरान हुए खर्च को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशासन ने मोदी के रोड शो के लिए सड़कें धुलवाईं जिसमें सरकारी पैसा व 1।4 लाख लीटर पानी खर्च किया गया। साथ ही इस नामांकन के दौरान चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित व्यय सीमा से ज्यादा पैसा खर्च करने का आरोप बीजेपी पर लग रहा है। इस सबके बीच चुनाव आयोग द्वारा मोदी या शाह की किसी भी गतिविधि पर कोई एक्शन नहीं लिया जाना लोगों के गले नहीं उतर रहा है। 

बाकी ख़बरें