सिब्बल ने उठाए सवाल, कहा- जहां दलित-अल्पसंख्यक वोट हैं, वहीं खराब होती हैं ईवीएम

Written by Sabrangindia Staff | Published on: April 28, 2019
लोकसभा चुनाव के तीन चरण संपन्न हो चुके हैं। इनमें से कई जगहों पर ईवीएम को लेकर सवाल उठते रहे हैं। अब एक बार फिर कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल ने सवाल उठाया है कि जहां भी ईवीएम मशीन खराब होती हैं वहां वोट भाजपा को ही क्यों जाता है?



कपिल सिब्बल ने कहा, ‘कुछ दिनों पहले ही एक ही जगह 300 मशीनों के खराब होने की बात सामने आई थी। मेरा यह कहना है कि चुनाव में मतदाता को यह चिंता नहीं होनी चाहिए कि उसने जिसे वोट दिया है, उसे वोट नहीं मिल रहा है। यह मशीन भी वहीं खराब होती हैं, जहां दलित वोट और अल्पसंख्यक वोट होता है। अगर दो-तीन घंटे मशीन खराब रहेगी तो वोट नहीं पड़ेगा क्योंकि लोग घर वापस चले जाएंगे।’

ईवीएम की शिकायतों पर चुनाव आयोग द्वारा उठाए गए कदमों पर उन्होंने कहा कि हम बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं, हमारी मुख्य मांग है कि 50 फीसदी वीवीपीएटी पर्चियों का मिलान किया जाए। उन्होंने कहा, ‘चुनाव आयोग कहता है कि 50 फीसदी वीवीपीएटी की पर्चियों के मिलान में छह दिन का समय लगेगा, जबकि ऐसा नहीं है। अगर दो-तीन दिन लग भी जाएं तो कम से कम लोगों को चुनाव प्रक्रिया में विश्वास तो रहेगा।’

बाकी ख़बरें