पत्रकार प्रशांत कनौजिया के समर्थन में आए कांग्रेस नेता सिंघवी, इलाहबाद HC से हस्तक्षेप का किया आग्रह

Written by Sabrangindia Staff | Published on: June 9, 2019
कांग्रेस नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पत्रकार प्रशांत कनौजिया की ‘‘हिरासत'' को अवैध और मनमाना बताते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय को मामले पर स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह किया।


 
उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को पत्रकार प्रशांत कनौजिया के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एक वीडियो सोशल मीडिया पर कथित रूप से साझा करने के लिए मामला दर्ज किया था। 

कनौजिया ने एक वीडियो ट्विटर और फेसबुक पर साझा किया था जिसमें एक महिला मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर विभिन्न मीडिया संगठनों के संवाददाताओं से बात करते दिख रही और दावा कर रही है कि उसने आदित्यनाथ को विवाह का एक प्रस्ताव भेजा है।

सिंघवी ने ट्विटर पर लिखा कि प्रशांत कनौजिया को मात्र एक वीडियो पोस्ट करने के लिए हिरासत में लेना अवैध, मनमाना और न्याय की निष्फलता है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय से अनुरोध करते हैं कि मामले पर स्वत: संज्ञान ले। पत्रकार प्रशांत कनौजिया के खिलाफ हजरतगंज थाने में शुक्रवार रात में एक सब इंस्पेक्टर द्वारा प्राथिमकी दर्ज की गई। 

इसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक'' टिप्पणी की और उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया। कनौजिया के टि्वटर हैण्डल पर लिखा है कि वह आईआईएमसी और मुंबई विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके हैं और कुछ मीडिया संगठनों से जुड़े हैं। 

बाकी ख़बरें