मध्य प्रदेश में मारपीट का एक नया मामला सामने आया है। यहां सतना में पंचायत के मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवव्रत सोनी पर भाजपा पंचायत अध्यक्ष राम एस पटेल ने हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि यह घटना शुक्रवार सुबह की है। वहीं आरोपी पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे ने हाल में एक अफसर को क्रिकेट के बैट से पीटा था। इस घटना को एक सप्ताह भी नहीं हुआ कि भाजपा नेता की सरेआम गुंडई का मामला सामने आया है।