ग्वालियर की महारैली में बोले चंद्रशेखर आजाद- 'चायवाला ही चोर है...'

Written by Sabrangindia Staff | Published on: October 26, 2018
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एससी, एससीटी और ओबीसी समाज की एक महारैली को संबोधित करते हुए भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सरकार पर जमकर हमले किए।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर रावण ने कहा कि चाय वाला ही चोर है। उन्होने कहा कि देश में 35 लाख लोग ऐसे हैं जो एक दिन में बीस रुपये से भी कम कमाते हैं और तीस लाख लोग ऐेसे हैं जो दिन में एक बार खाना खाते हैं और सरकार बताती है कि सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है। पेट्रोल के दाम बढ़ाते हैं, पूंजीपतियों की जेबें भरते हैं। हमें बताते हैं कि देश खुशहाल है। लोगों को नहीं पता था कि चायवाला ही चोर है।

उन्होने लोगों से अपील की कि बीजेपी को दूसरी बार सत्ता में लाने की गलती ना करें। चंद्रशेखर आजाद ने यह भी घोषणा की कि भीम आर्मी इस साल दिसंबर में दिल्ली के रामलीला मैदान में एक ऐतिहासिक रैली करेगी। 

भीम आर्मी के अन्य नेताओं के बीच चंद्रशेखर आजाद ने आरएसएस और भाजपा के फासीवादी एजेंडे को लेकर भी आगाह किया। आजाद ने कहा, वे संविधान को बदलना चाहते हैं, वे मनुस्मृति को फिर से वापस लाना चाहते हैं। यह संविधान है जो हमें समानता, गैर-भेदभाव और बंधुता देता है। उन्होने आगे कहा, अगर सवैंधानिक ढांचे को गिरा दिया जाता है और उसके स्थान पर धर्मतंत्र को स्थापित किया जाता है तब उत्पीड़ित और हाशिए वाले वर्ग के लोग क्या करेंगे?



आजाद ने कहा, इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करना संविधान को बदलने के लिए इस बड़े खेल का हिस्सा है। उन्होने लोगों से अपील की कि एक समतावादी राजनीति को लाएं जिसमें हर प्रयास में महिलाएं और पुरुष एक साथ चलते हैं। 

उन्होने आगे लोगों से अपील करते हुए कि, जो लोग संविधान को बदलने की बात करते हैं जब समय आयेगा उनको बदल देना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए आजाद ने कहा, मामा की छुट्टी कर देना, मामा बहुत काम कर चुके हैं, अब भांजों का समय आया है। अब मामा आराम करेंगे, भाजें काम करेंगे। 

बाकी ख़बरें