NDTV के संस्थापक प्रणब रॉय और राधिका रॉय के खिलाफ CBI ने भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया

Written by Sabrangindia Staff | Published on: August 21, 2019
सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम को हिरासत में लिया है। वहीं एनडीटीवी के संस्थापक प्रणब रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है। इसके अलावा सीबीआई द्वारा एनडीटीवी के एंकर विक्रम चंद्रा के घर पर छापेमारी की गई। सीबीआई ने चंद्रा पर आपराधिक षडयंत्र रचने, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। राधिका और प्रणय दोनों के खिलाफ एफडीआई नियमों के उल्लंघन के मामले में केस दर्ज किया गया है। एनडीटीवी ने जांच एजेंसी के दावों को खारिज किया है।



ऐसा आरोप है कि कंपनी ने कर चोरी के लिए पनाह माने जाने वाले विदेशी ठिकानों पर 32 सहायक कंपनियां स्थापित की ताकि वहां से धन भारत लाया जा सके। जांच एजेंसी के आरोपों पर एनडीटीवी ने बयान जारी किया है। उसने कहा, ''एनडीटीवी और इसके संस्थापकों को इस निर्णायक समय में भारत की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और कंपनी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध है।'' कंपनी ने आगे कहा, ''बदनीयत और फर्जी आरोपों के जरिये आजाद और निष्पक्ष खबरों को रोकने की कोशिश कामयाब नहीं होगी।''

पिछले दिनों एक अन्य मामले में प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय को विदेश जाने से शुक्रवार शाम मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। सीबीआई द्वारा एहतियातन जारी किए गए लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) के आधार पर यह कार्रवाई की गई। उधर, समाचार मीडिया कंपनी ने बयान जारी करके सफाई दी कि भ्रष्टाचार के एक फर्जी और निराधार मामले में दोनों को विदेश जाने से रोका गया। इस मामले की जांच दो साल पहले सीबीआइ ने शुरू की थी।

सीबीआई अधिकारियों ने कहा था कि आईसीआईसीआई बैंक से जुड़े एक कथित धोखाधड़ी मामले के संबंध में जून में दोनों के खिलाफ एहतियातन लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। लुकआउट सर्कुलर के आधार पर ही दोनों को देश छोड़ने से रोका गया है।

बाकी ख़बरें