
मध्यप्रदेश में बीजेपी की एक महिला नेता ने एक शख्स को सिर्फ सफाई करने के बारे में पूछने पर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं महिला नेता ने उस शख्स को गालियां भी दी। महिला नेता ने शख्स को कई थप्पड़ जड़ दिए। यह सब वहां मौजूद शख्स ने वीडियो में कैद कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुतबाकि सिवनी के लखनादौन में बीजेपी महिला मोर्चा की नेता रानी गुर्जर प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर सफाई अभियान के तहत सड़क पर झाड़ू लगा रही थी। तभी मौके पर मौजूद एक शख्स ने महिला नेता को आइना दिखाते हुए पहले अपने मकान के आस-पास साफ-सफाई करने की हिदायत दे डाली। महिला नेता को उस शख्स की ये बात नागवारा गुजरी और उसने गुस्से में आते हुए अपना आपा खो दिया और उस शख्स को गाली देते हुए थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। हालांकि थप्पड़ खाने के बाद शख्स मौके से चला गया। वहीं रानी गुर्जर ने इस तरह दबंगई दिखाने के बाद भी इस मामले में चुप्पी साधते हुए कुछ भी कहने से मना कर दिया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला नेता शख्स को पीट रही है और भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रही है। वीडियो में आसपास कई और लोग भी खड़े दिख रहे हैं और वहां पुलिस वाला भी नजर आ रहा। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक बैनर को भी लेकर खड़े हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बाद में महिला नेता ने पुलिस से कहकर उस शख्स को पुलिस थाने लेकर जाने के लिए भी कहा था।