जनता ने पूछीं 5 साल की उपलब्धियां तो भाजपा सांसद ने कहा- भारत माता की जय

Written by Sabrangindia Staff | Published on: May 4, 2019

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार प्रवेश वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो एक चुनावी सभा का है। इसमें उनके संसदीय क्षेत्र में हुए कार्यों को लेकर मतदाताओं से बातचीत हो रही थी। इसी दौरान एक युवक ने जब प्रवेश वर्मा से पूछा कि बीते पांच सालों में उन्होंने विकास संंबंधी कौन से काम कराए हैं?



इस सवाल के जवाब में प्रवेश वर्मा ने कुछ पर्चों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप इसे पढ़ लेना, जवाब मिल जाएगा। लेकिन सभा में आए दूसरे लोगों ने कहा कि हमें पर्चा नहीं पढ़ना बल्कि आपके मुंह से जानकारी सुननी है। इस सवाल से बचने की कोशिश में प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘क्या किसी और को भी कुछ पूछना है?’ लोगों के ‘नहीं’ में जवाब आने के बाद प्रवेश वर्मा ने सभा में आए लोगों से उनके हाथ खड़े करवाकर ‘भारत माता की जय’ का नारा लगवा दिया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने लोकसभा को पिछला चुनाव भी इसी संसदीय सीट से लड़ा था। इस आम चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर महाबल मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से बलबीर सिंह जाखड़ अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

बाकी ख़बरें