उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में भाजपा के नेताओं को ना लोगों की भावनाएं नजर आ रही हैं ना ही कानून का खौफ। ताजा मामला हरदोई जिले के एक मंदिर का है। यहां आयोजित एक कार्यक्र में बीजेपी के नेता ने लंच पैकेट के साथ शराब की बोतलें भी बंटवा दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बीबीसी हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता नरेश अग्रवाल के विधायक बेटे नितिन अग्रवाल ने किया था। इस मामले पर पर नरेश अग्रवाल का अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन इस घटना से तिलमिलाए हरदोई से ही बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा ने इस पर गहरा दुख जाहिर किया है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय पत्र लिखा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के प्राचीन श्रवण देवी मंदिर परिसर में पासी समाज का सम्मलेन आयोजित किया गया था। सम्मेलन का आयोजन हरदोई सदर से विधायक नितिन अग्रवाल ने किया था।
इस दौरान में पूर्व राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इसी कार्यक्रम में लोगों के बीच बांटे गए लंच पैकेटों में पूड़ी के साथ शराब की शीशी भी थी।
शराब की बोतल के साथ लंच पैकेट्स के न सिर्फ़ वीडियो वायरल हुए हैं बल्कि पूड़ियां खाते और शराब पीते हुए लोगों के वीडियो भी सामने आए हैं। यही नहीं, ये पैकेट्स कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को भी दिए गए थे और बच्चे भी शराब की बोतल लिए वीडियो में दिख रहे हैं।
स्थानीय सांसद अंशुल वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को लिखे शिकायती पत्र में कहा है, "6 जनवरी 2019 को मेरे संसदीय क्षेत्र (लोकसभा) हरदोई के प्राचीन धार्मिक स्थल श्रवण देवी मंदिर में बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल द्वारा आयोजित पासी सम्मेलन के दौरान उपस्थित क्षेत्रवासियों को नाबालिग़ बच्चों के बीच लंच पैकट में शराब की शीशी का वितरण किया है। यह अत्यंत दुखद है कि जिस संस्कृति की हमारी पार्टी दुहाई देती है। हमारे नवआगंतुक सदस्य नरेश अग्रवाल उस संस्कृति को भूल गए हैं।"
बीबीसी हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता नरेश अग्रवाल के विधायक बेटे नितिन अग्रवाल ने किया था। इस मामले पर पर नरेश अग्रवाल का अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन इस घटना से तिलमिलाए हरदोई से ही बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा ने इस पर गहरा दुख जाहिर किया है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय पत्र लिखा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के प्राचीन श्रवण देवी मंदिर परिसर में पासी समाज का सम्मलेन आयोजित किया गया था। सम्मेलन का आयोजन हरदोई सदर से विधायक नितिन अग्रवाल ने किया था।
इस दौरान में पूर्व राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इसी कार्यक्रम में लोगों के बीच बांटे गए लंच पैकेटों में पूड़ी के साथ शराब की शीशी भी थी।
शराब की बोतल के साथ लंच पैकेट्स के न सिर्फ़ वीडियो वायरल हुए हैं बल्कि पूड़ियां खाते और शराब पीते हुए लोगों के वीडियो भी सामने आए हैं। यही नहीं, ये पैकेट्स कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को भी दिए गए थे और बच्चे भी शराब की बोतल लिए वीडियो में दिख रहे हैं।
स्थानीय सांसद अंशुल वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को लिखे शिकायती पत्र में कहा है, "6 जनवरी 2019 को मेरे संसदीय क्षेत्र (लोकसभा) हरदोई के प्राचीन धार्मिक स्थल श्रवण देवी मंदिर में बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल द्वारा आयोजित पासी सम्मेलन के दौरान उपस्थित क्षेत्रवासियों को नाबालिग़ बच्चों के बीच लंच पैकट में शराब की शीशी का वितरण किया है। यह अत्यंत दुखद है कि जिस संस्कृति की हमारी पार्टी दुहाई देती है। हमारे नवआगंतुक सदस्य नरेश अग्रवाल उस संस्कृति को भूल गए हैं।"