भाजपा उम्मीदवार की TMC कार्यकर्ताओं को धमकी, बोलीं- यूपी से लोगों को बुलाकर 'कुत्ते की मौत मारूंगी'

Written by Sabrangindia Staff | Published on: May 5, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के बीच विवादित बयानों का सिलसिला लगातार जारी है। अब पश्चिम बंगाल में घाटल लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार भारती घोष ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं को धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने ज्यादा होशियारी दिखाई तो वह उत्तर प्रदेश से लोगों को बुलाकर उन्हें कुत्ते की मौत मारेंगी। 



भारती घोष ने घाटल लोकसभा में क्षेत्र में प्रचार के दौरान यह विवादित टिप्पणी की।  इससे कुछ देर पहले ही तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने उन्हें शालीनता की हदें पार नहीं करने की चेतावनी दी थी। 

भाजपा प्रत्याशी भारती ने प्रचार अभियान के दौरान कहा, ‘‘अपने घरों में चले जाओ और यहां अपनी होशियारी दिखाने की कोशिश नहीं करो।  छुपने की कोई जगह नहीं होगी।  मैं तुम्हें, तुम्हारे घर से निकालकर कुत्ते की मौत मारूंगी।।। मैं उत्तर प्रदेश से 1,000 व्यक्तियों को ले आऊंगी और उन्हें तुम्हारे में घरों में छोड़ दूंगी और तुम्हें सबक सिखाउंगी।''

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने कोलकाता में कहा कि पार्टी घोष के खिलाफ चुनाव आयेाग में शिकायत करेगी। घोष कभी पश्चिम मिदनापुर में पुलिस अधीक्षक हुआ करती थीं। चुनाव आयोग ने घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। 

इस घटना के कुछ देर पहले, मुख्यमंत्री बनर्जी ने घोष का नाम लिए बिना उन्हें शालीनता की हदें पार नहीं करने को चेताया था और कहा था कि अन्यथा उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

बाकी ख़बरें