आगरा में 15 वर्षीय किशोरी पर पेट्रोल छिड़क कर उसकी हत्या करने के विरोध में भीम आर्मी ने आज आगरा बंद करने का फैसला लिया है। दलित किशोरी को न्याय दिलाने के लिए भीम आर्मी की ओर सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किया गया है। बता दें कि इससे पहले भीम आर्मी ने आगरा में कलेक्ट्रेट पर इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम एसडीएम अमित सिंह को ज्ञापन भी दिया था।
आगरा में दलित छात्रा संजली पर हुए हमले की चौतरफा आलोचना हो रही है। हत्या के आरोपियों को फांसी की मांग की जा रही है। भीम आर्मी मृतका के परिजनों को सरकारी सुरक्षा और न्याय देने की मांग कर रही है।
इसस पहले भीम आर्मी ने चेतावनी दी थी कि अगर तीन के भीतर कार्रवाई नहीं की जाएगी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। आगरा के अलावा सहारनपुर में भी बंद का आह्वाहन किया गया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ता आगरा बंद में शामिल होने के लिए भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष कमल सिंह वालिया के नेतृत्व में आगरा पहुंच गए हैं।
यूपी के आगरा में 14 साल की दलित छात्रा को दिन दहाड़े बीच सड़क जिंदा जला दिया। घटना के 6 दिन बाद अस्पताल में बच्ची ने दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरा यूपी दहल उठा है। घटना के बारे में बताया जाता है कि दो बाइक सवारों ने संजलि नाम की छात्रा को कोई केमिकल डालकर सरेआम जिंदा जला दिया।
बता दें कि यूपी के आगरा में 14 साल की दलित छात्रा को दिन दहाड़े बीच सड़क जिंदा जला दिया गया था। घटना के 6 दिन बाद अस्पताल में बच्ची ने दम तोड़ दिया था। इस घटना से पूरा देश दहल उठा है। घटना के बारे में बताया जाता है कि दो बाइक सवारों ने संजलि नाम की छात्रा को कोई केमिकल डालकर सरेआम जिंदा जला दिया।