कोवैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक के 50 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

Written by Sabrangindia Staff | Published on: May 14, 2021
हैदराबाद। देश में एक ओर जहां हर एक नागरिक को कोरोना वैक्‍सीन लगवाने बात कही जा रही है वहीं भारत बायोटेक की एक खबर ने देश की चिंता बढ़ा दी है। भारत बायोटेक की संयुक्‍त प्रबंध निदेशक सुचित्रा ईला ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि हाल ही में उनके 50 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सुचित्रा ईला के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है।



भारत बायोटेक में कोरेाना के हमले की खबर के बाद लोगों का कहना है कि आखिर कंपनी ने अपने कर्मचारियों को अभी तक कोरोना वैक्‍सीन क्‍यों नहीं लगवाई। वहीं कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन की सप्‍लाई में रुकावट होने पर कुछ नेताओं की टिप्पणियों पर ईला ने बुधवार को ट्वीट किया था, 

'टीम के लिए यह सुनना बहुत दिल तोड़ने वाला है कि कुछ राज्य हमारे इरादों पर सवाल उठा रहे हैं। ईला ने कहा कोरोना संक्रमित होने के कारण हमारे 50 कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं। फिर भी हम महामारी को फैलने से रोकने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं, जिससे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगवाई जा सके।'

भारत बायोटेक की संयुक्‍त प्रबंध निदेशक सुचित्रा ईला के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, कंपनी के 50 कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित कैसे हो गए? उन्हें टीका क्यों नहीं लगाया गया? साथ ही अस्थाई आधार पर और लोगों की भर्ती क्यों नहीं कर रहे? 


 

बाकी ख़बरें