आत्महत्या की धमकी देकर वोट मांग रहा बीजेपी मंत्री

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: November 24, 2018
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की हालत अब इस कदर पतली हो चली है कि वो लोगों को इमोशनली ब्लैकमेल करने से भी नहीं चूक रहे हैं।

Rajasthan Minister

वसुंधरा राजे सरकार के स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी अब यही कर रहे हैं। वो लगातार मतदाताओं के बीच यही धमकी दे रहे हैं कि अगर उन्हें वोट न दिए, तो वो आत्महत्या कर लेंगे।

निंबाहेड़ा विधानसभा सीट में कड़े मुकाबले में फंसे श्रीचंद कृपलानी अपने भाषणों में कह रहे हैं कि उन्होंने बहुत काम किया है, लेकिन इसके बावजूद आप लोगों ने अगर उन्हें वोट न दिया तो वो सुसाइड कर लेंगे।

क्षेत्र से बिना जातिगत आधार के पिछले कई वर्षों से क्षेत्र की जनता की नुमाइंदगी करते आ रहे श्रीचंद कृपलानी के लिए इस बार की राह अत्यंत कठिन नजर आ रही है। जनता में भाजपा नेताओं की कार्यशैली, बिगड़ती कानून-व्यवस्था, आम जनता में डर, विकास के नाम पर भ्रष्टाचार और चौथ वसूली तथा भाजपा के ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का अवैध रूप से किसानों से डोडा-चूरा के नाम पर वसूली क्षेत्र में प्रमुख रूप से कृपलानी और भाजपा के प्रति नाराजगी के मुख्य कारण हैं।

मीडिया की खबरों के अनुसार, लगातार दो दिन से अपनी हर छोटी-बड़ी चुनाव सभा और जनसंपर्क में श्रीचंद कृपलानी यही धमकी दे रहे हैं।

श्रीचंद कृपलानी के इस भाषण का वीडियो भी वायरल हो गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। एक तरह से ये मतदाताओं पर दबाव बनाने का भी मामला है, लेकिन अब तक इस पर निर्वाचन आयोग ने कोई एक्शन नहीं लिया है।

खबरों के अनुसार, निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के केली और गादोल गांव में जनसंपर्क करने के साथ ही छोटी-छोटी सभाओं में श्रीचंद कृपलानी सुसाइड कर लेने की धमकी दी है।

वायरल हुए वीडियो में ग्रामीण मतदाता कृपलानी की बात सुनकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं। 

राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर को वोट डाले जाने हैं।
 
 

बाकी ख़बरें