आंध्र प्रदेश: जगनमोहन रेड्डी ने CM बनते ही 3000 रुपये कर दी बुजुर्गों की पेंशन

Written by sabrang india | Published on: May 31, 2019
वाईएसआर कांग्रेस के नेता जगनमोहन रेड्डी ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। शपथ लेने के साथ ही जगमोहन रेड्डी ने प्रदेश की जनता से किए हुए वादों को पूरा करना भी शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री के रूप में अपना पहला निर्णय लेते हुए जगमोहन रेड्डी ने बुजुर्गों की पेंशन 3000 रुपये करने का एलान किया है।     

विजयवाड़ा के इंदिरा गांधी म्युनिसिपल स्टेडियम में राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने जगनमोहन रेड्डी को शपथ दिलाई है। जहां उन्होंने अकेले ही शपथ ली है, बताया जा रहा है कि उनके कैबिनेट मंत्री 7 जून को शपथ ग्रहण करेंगे। समारोह में प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू शामिल नहीं हुए। परंतु उन्होंने अपनी पार्टी के प्रतिनिधियों को समारोह में शामिल होने के लिए भेजा। इसके साथ तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव व डीएमके नेता स्टालिन भी समारोह में शामिल हुए।

बता दें तेलंगाना के अलग होने के बाद जगनमोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री हैं। शपथ ग्रहण करने के बाद जगनमोहन रेड्डी ने कहा, ‘दोनों तेलुगु राज्य (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) विकास चाहते हैं। दोनों के बीच रिश्ते बहुत अच्छे हैं।’ वहीं दूसरी तरफ नए सीएम की तारीफ करते हुए चंद्रशेखर राव ने कहा कि ‘वे एक युवा नेता हैं। उन पर बड़ी जिम्मेदारी है। सिर्फ अच्छे रिश्तों और वार्ता से ही दो तेलुगु राज्यों का विकास संभव है। जगन लगातार 3-4 बार मुख्यमंत्री बन सकते हैं।‘

फिलहाल चुनाव से पूर्व जगमोहन रेड्डी की पार्टी ने नौ चुनावी वादें किए थे, जिसे 'नवरत्नालु' का नाम दिया गया था। ‘बुजुर्गो की पेंशन’ उन्हीं में से एक है  जिसे पूरा करने के साथ सीएम जगमोहन ने जनता को सभी वादे पूरे करने का भरोसा दिलाया है।

बाकी ख़बरें