संसद में राफेल की परीक्षा से भागे मोदी, छात्रों को दे रहे हैं लेक्चर- राहुल गांधी

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 4, 2019
गुरुवार को संसद में राफेल मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमले किए. वहीं अब राहुल गांधी ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लगता है राफेल पर खुली किताब परीक्षा से डरकर पीएम संसद से भाग गए हैं.



कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'ऐसा लगता है पीएम संसद से और अपने ओपन बुक राफेल एग्जाम से भाग गए हैं. इसकी जगह पर पंजाब में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्रों को लेक्टर देने गए हैं। मैं वहां के छात्रों से निवेदन करता हूं, सम्मानपूर्वक उनसे वो चार सवाल पूछें जो कल मैंने रखे थे.'

कल लोकसभा में राफेल पर भाषण और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमला करने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीटर पर चार सवाल पूछे थे। राहुल गांधी का पहला सवाल- 36 एयरक्राफ्ट क्यों? जब इंडियन एयरफोर्स को 126 की जरूरत थी. दूसरा सवाल- 560 करोड़ की जगह हर एयरक्राफ्ट 1600 करोड़ में क्यों? तीसरा सवाल- HAL की जगह डील AA (अनिल अबानी) को क्यों? चौथा सवाल- मोदी जी, कृपया हमें बताएं कि पर्रिकर जी ने राफेल की फाइल अपने बेडरूम में क्यों रखी है? इसमें ऐसा क्या है?

गुरुवार को लेकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘यूपीए सरकार के समय वायुसेना के कहने पर 126 राफेल विमान खरीदने की प्रक्रिया आगे बढ़ी थी, लेकिन प्रधानमंत्री के नए सौदे में विमान की संख्‍या 36 कर दी गई.’ उन्होंने सवाल किया, ‘प्रधानमंत्री बताएं कि किसके कहने पर यह किया गया, क्या वायुसेना ने यह कहा था?’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘इस मामले में दाल में कुछ काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है। प्रधानमंत्री से अब इस मामले में पूरा देश सवाल पूछ रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग डरें नहीं, जेपीसी की जांच कराएं. दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा.’

बाकी ख़बरें