पीएम मोदी के बारे में फेसबुक पोस्ट डालने पर एमडीएमके नेता गिरफ्तार

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 29, 2019
मरलमाची द्रविड़ मुनेत्र कझगम (एमडीएमके) के नेता सत्याराज बालु को तमिलनाडु पुलिस ने प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सत्याराज बालु ने फेसबुक पर पीएम मोदी की ये तस्वीर पोस्ट की थी। सत्याराज बालु को नागपट्टिनम से गिरफ्तार किया गया है। द हिंदू मक्कल काची और भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस तस्वीर को लेकर पुलिस में शिकायत की गई। उन्होंने पुलिस से इस मामले पर कार्रवाई की मांग की है।



पुलिस के मुताबिक इस तस्वीर में पीएम मोदी के हाथ में कटोरा दिख रहा है। उसने इस तस्वीर को मोर्फ करके बनाया है। पीएम मोदी की मदुरै यात्रा से पहले उसने ये तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की। पुलिस ने सत्याराज बालु को IPCकी धारा 504, 505 (2) के तहत गिरफ्तार किया है। पीएम मोदी की यात्रा का एमडीएमके चीफ वाइको के नेतृत्व में विरोध किया था।

मदुरै में कई जगह 'मोदी गो बैक' के नारे लगाए गए और बैनर-पोस्टर लहराए गए। गौरतलब है कि मोदी रविवार को तमिलनाडु के मदुरै पहुंचे थे। यहां उन्होंने एम्स मदुरै की आधारशिला रखी और तीन सुपरस्पेशिऐलिटी अस्पतालों का उद्घाटन किया था।

तमिलनाडु में पीएम मोदी ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10 फीसदी कोटा की आलोचना करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कुछ 'स्वार्थी' हितों के लिए "संदेह और अविश्वास का माहौल" बना रहे हैं। मोदी ने विपक्षी दलों के प्रस्तावित महागठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में चौकीदार को हटाने के लिए उन्होंने अपने मतभेदों को अलग रखा है।

बाकी ख़बरें