सी सी कैमरे तो लगे है लेकिन अपराधी पकड़ से बाहर: बनारस मे जाहिद अहमद पर हमला

Written by Shareef Ansari & Muniza Khan | Published on: April 16, 2017

वाराणसी के रविन्द्रपूरी पोश इलाके मे 13 अप्रैल की शाम को कुछ हिंसक प्रवर्ती के केसरिया गमछा लिए नौजवान लडको ने बाइक से आ रहे 32 वर्षीय जाहिद अनवर की बाइक को रोका और घसीट कर पीटाई कर दिया | बाइक पर जाहिद के साथ बैठे दूसरे व्यक्ति को भी मारा | मारने वाले सभी युवको ने केसरिया रंग के गमछे से अपना मुह ढक रखा था प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के संसदीय छेत्र व् उनके जन संपर्क कार्यालय रविन्द्र्पूरी, भेलूपुर के पास हुई ये घटना शर्मनाक है|



जाहिद को काफी चोट आयी है और वो सरकारी अस्पताल मे भर्ती है | जाहिद व् उनके रिश्तेदारों से आज  अस्पताल मे बात करने पर पता चला कि बीते कुछ  दिनों से  रविन्द्रपूरी प्रधानमंत्री कार्यालय के पास एक विशेष समुदाय के लोगो को मारने –पीटने की हलकी –फुल्की दो –तीन घटनाये पहले भी हो चुकी है|  लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई | जाहिद साडी के कारोबार से जुड़े है और रोज़ बाइक से काम के सिलसिले से इस रास्ते से गुज़रते है | 13 अप्रैल की शाम को भी काम से जा रहे थे कि 8-10 नौजवान लडको ने बाइक रोका और घसीट कर मारना शुरू कर दिया | जाहिद को  सुरक्षा के नाम पर जो पुलिस दी गयी है वो अस्पताल के दूसरे बेड पर सो रहे थे | अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है |

श्री नितिन तिवारी एस एस पी वाराणसी से आज  फ़ोन पर बात हुई तो उन्होंने इस घटना को spontaneous  बताया और किसी भी राजनैतिक विद्वेश के होने से इनकार किया | पुलिस अपना काम कर रही है सी सी केमरे की मदद ली जा रही है अपराधियों को पकड़ने की कोशिश हो रही है ऐसा आश्वासन श्री तिवारी जी ने दिया | जाहिद द्वारा मुझे ये बताया गया था की एस एस पी ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए 24 घंटे का समय मागा है लेकिन एस एस पी से जब मैंने ये पुछा तो उन्होंने  साफ़ इनकार कर दिया और कहा कि ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया है, हम अपना काम कर रहे है |  

केंद्र मे मोदी व् राज्य मे योगी की सरकार बनने के बाद कुछ लोगो का मन बड गया है और गुंडागर्दी कर रहे है, जिसके कारण लोग असुरक्षित महसूस कर रहे है | नौजवान लड़के –लडकिया व् सभ्य समाज के लोग केसरिया गमछा लपेटे लोगो के पास से गुजरने से भी कतरा रहे है | अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को आये दिन छेड़ा जा रहा है| शांति व् सदभाव बनाये रखने के लिय पुलिस, शासन  व् प्रशासन को आगे आना होगा | कानून का राज्य है, और कानून सबके लिए बराबर है, ऐसा करके दिखाना होगा |  
 
FIR:
     





 

बाकी ख़बरें