1996 से भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को मुफ्त इलाज देने वाला संभावना ट्रस्ट क्लिनिक अब धन के अभाव में अपनी सेवाएं बंद कर रहा है।
यूनियन कार्बाइड हादसे के पीड़ितों को 1996 से भोपाल में मुफ्त इलाज दे रहे सम्भावना ट्रस्ट क्लीनिक ने पैसे के अभाव में सेवाएं बंद करने की घोषणा कर दी है। पीड़ितों के लिए इस क्लीनिक का बंद होना यूनियन कार्बाइड हादसे से कम नहीं है। 30 दिसंबर को पीड़ितों के एक संगठन ‘यूनियन कार्बाइड जहर पीड़ित इलाज अधिकार मोर्चा’ ने प्रेस वार्ता की जिसमें सम्भावना ट्रस्ट क्लीनिक के फॉरेन कॉन्ट्रिब्युशन रेग्युलेशन एक्ट (एफसीआरए) रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक को हटाने की मांग की गई।
द वायर की रिपोर्ट के अनुसार, 24 दिसंबर को सम्भावना ट्रस्ट क्लीनिक ने घोषणा की थी कि ‘सम्भावना ट्रस्ट के प्रबंधक न्यासी ने खेदपूर्वक घोषणा की है कि धन की कमी के कारण भोपाल में यूनियन कार्बाइड हादसे के पीड़ितों को वर्ष 1996 से सम्भावना ट्रस्ट क्लिनिक द्वारा दिया जा रहा विशेष और निःशुल्क इलाज, 31 दिसम्बर 2024 के बाद निलंबित कर दिया जाएगा।’
ट्रस्ट ने यह भी कहा था कि यदि 2 फरवरी, 2023 को प्रस्तुत एफसीआरए के तहत पुनः पंजीकरण के लिए ट्रस्ट का आवेदन, गृह मंत्रालय द्वारा स्वीकृत हो जाता है तो संभावना ट्रस्ट क्लिनिक का काम फिर से शुरू कर सकेगा।
ट्रस्ट के अनुसार, साल 2019 में जब ट्रस्ट का एफसीआरए रद्द कर दिया गया था। उस समय इस ट्रस्ट को 45 देशों के 30 हजार व्यक्तिगत दानदाताओं से इलाज के लिए पैसा मिल रहा था।
एफसीआरए के तहत पंजीकरण के लिए सम्भावना ट्रस्ट के आवेदन के शीघ्र समाधान की मांग करते हुए इलाज अधिकार मोर्चा ने कहा है कि वह 1 जनवरी, 2025 से क्लिनिक के परिसर में अनिश्चितकालीन धरना देगा।
इलाज अधिकार मोर्चा द्वारा 16 दिसंबर, 2024 को गृह मंत्री को भेजे गए पत्र को साझा करते हुए, क्लिनिक में इलाज लेने वाले गैस पीड़ित नाथूराम सोनी ने कहा, ‘संभावना क्लिनिक 40 से अधिक देशों के हजारों सामान्य व्यक्तियों के छोटे-छोटे दान से चलता है और ये दान क्लिनिक तक नहीं पहुंच रहे हैं क्योंकि गृह मंत्रालय एफसीआरए के तहत पंजीकरण देने में बहुत ज्यादा समय ले रहा है। हमने गृह मंत्री को ध्यान दिलाया है कि संभावना ट्रस्ट का एफसीआरए के तहत पंजीकरण का आवेदन फरवरी 2023 की शुरुआत से लंबित है।’
संभावना ट्रस्ट द्वारा सलाहकार के रूप में नियुक्त डॉ. सतीनाथ षड़ंगी ने कहा, ‘संभावना क्लिनिक की आयुर्वेद और योग विधियों के साथ आधुनिक चिकित्सा के एकीकरण पर आधारित विशेष इलाज मिथाइल आइसोसाइनेट और यूनियन कार्बाइड के अन्य जहरों की वजह से होने वाली बहु-तंत्रीय नुकसान के लिए विशेष रूप से प्रभावी पाई गई है। क्लिनिक के बंद होने से दीर्घकालिक इलाज के लिए पंजीकृत 37,000 से ज्यादा मरीजों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। साथ ही 30,000 से अधिक पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य कार्य के लाभ से वंचित करेगा जिसमें मलेरिया और डेंगू का उन्मूलन, गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर का जल्द पता लगाना और टीबी की बीमारी की दर में कमी लाना शामिल है।’
संभावना क्लिनिक में इलाज के अनुभव को साझा करते हुए इलाज अधिकार मोर्चा की एक कार्यकर्ता, बानो बी ने कहा, ‘यूनियन कार्बाइड द्वारा मुझे दी गई कई बीमारियों और मेरी उम्र के बावजूद संभावना क्लिनिक की ख़ास इलाज की वजह से ही मैं चल फिर रही हूं। मेरी तरह हजारों लोगों को संभावना से फायदा पहुंचा है और उनमें से सैकड़ों ने गृह मंत्री को पोस्टकार्ड लिखे हैं और मुझे यकीन है कि बड़े तादाद में लोग धरने में शामिल होंगे। हम सरकार को हमदर्दी पर पाबंदी नहीं लगाने देंगे और हम सुनिश्चित करेंगे कि संभावना ट्रस्ट को जल्द ही अपना एफसीआरए पंजीकरण मिल जाए। हम दुनिया भर के लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे दुनिया के इस भीषणतम औद्योगिक हादसे की पीड़ित, जिन्हें अभी भी विशेष इलाज की ज़रुरत है, उनके लिए नया साल उम्मीदों भरा बनाने में हमारी मदद करें।’
यूनियन कार्बाइड हादसे के पीड़ितों को 1996 से भोपाल में मुफ्त इलाज दे रहे सम्भावना ट्रस्ट क्लीनिक ने पैसे के अभाव में सेवाएं बंद करने की घोषणा कर दी है। पीड़ितों के लिए इस क्लीनिक का बंद होना यूनियन कार्बाइड हादसे से कम नहीं है। 30 दिसंबर को पीड़ितों के एक संगठन ‘यूनियन कार्बाइड जहर पीड़ित इलाज अधिकार मोर्चा’ ने प्रेस वार्ता की जिसमें सम्भावना ट्रस्ट क्लीनिक के फॉरेन कॉन्ट्रिब्युशन रेग्युलेशन एक्ट (एफसीआरए) रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक को हटाने की मांग की गई।
द वायर की रिपोर्ट के अनुसार, 24 दिसंबर को सम्भावना ट्रस्ट क्लीनिक ने घोषणा की थी कि ‘सम्भावना ट्रस्ट के प्रबंधक न्यासी ने खेदपूर्वक घोषणा की है कि धन की कमी के कारण भोपाल में यूनियन कार्बाइड हादसे के पीड़ितों को वर्ष 1996 से सम्भावना ट्रस्ट क्लिनिक द्वारा दिया जा रहा विशेष और निःशुल्क इलाज, 31 दिसम्बर 2024 के बाद निलंबित कर दिया जाएगा।’
ट्रस्ट ने यह भी कहा था कि यदि 2 फरवरी, 2023 को प्रस्तुत एफसीआरए के तहत पुनः पंजीकरण के लिए ट्रस्ट का आवेदन, गृह मंत्रालय द्वारा स्वीकृत हो जाता है तो संभावना ट्रस्ट क्लिनिक का काम फिर से शुरू कर सकेगा।
ट्रस्ट के अनुसार, साल 2019 में जब ट्रस्ट का एफसीआरए रद्द कर दिया गया था। उस समय इस ट्रस्ट को 45 देशों के 30 हजार व्यक्तिगत दानदाताओं से इलाज के लिए पैसा मिल रहा था।
एफसीआरए के तहत पंजीकरण के लिए सम्भावना ट्रस्ट के आवेदन के शीघ्र समाधान की मांग करते हुए इलाज अधिकार मोर्चा ने कहा है कि वह 1 जनवरी, 2025 से क्लिनिक के परिसर में अनिश्चितकालीन धरना देगा।
इलाज अधिकार मोर्चा द्वारा 16 दिसंबर, 2024 को गृह मंत्री को भेजे गए पत्र को साझा करते हुए, क्लिनिक में इलाज लेने वाले गैस पीड़ित नाथूराम सोनी ने कहा, ‘संभावना क्लिनिक 40 से अधिक देशों के हजारों सामान्य व्यक्तियों के छोटे-छोटे दान से चलता है और ये दान क्लिनिक तक नहीं पहुंच रहे हैं क्योंकि गृह मंत्रालय एफसीआरए के तहत पंजीकरण देने में बहुत ज्यादा समय ले रहा है। हमने गृह मंत्री को ध्यान दिलाया है कि संभावना ट्रस्ट का एफसीआरए के तहत पंजीकरण का आवेदन फरवरी 2023 की शुरुआत से लंबित है।’
संभावना ट्रस्ट द्वारा सलाहकार के रूप में नियुक्त डॉ. सतीनाथ षड़ंगी ने कहा, ‘संभावना क्लिनिक की आयुर्वेद और योग विधियों के साथ आधुनिक चिकित्सा के एकीकरण पर आधारित विशेष इलाज मिथाइल आइसोसाइनेट और यूनियन कार्बाइड के अन्य जहरों की वजह से होने वाली बहु-तंत्रीय नुकसान के लिए विशेष रूप से प्रभावी पाई गई है। क्लिनिक के बंद होने से दीर्घकालिक इलाज के लिए पंजीकृत 37,000 से ज्यादा मरीजों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। साथ ही 30,000 से अधिक पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य कार्य के लाभ से वंचित करेगा जिसमें मलेरिया और डेंगू का उन्मूलन, गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर का जल्द पता लगाना और टीबी की बीमारी की दर में कमी लाना शामिल है।’
संभावना क्लिनिक में इलाज के अनुभव को साझा करते हुए इलाज अधिकार मोर्चा की एक कार्यकर्ता, बानो बी ने कहा, ‘यूनियन कार्बाइड द्वारा मुझे दी गई कई बीमारियों और मेरी उम्र के बावजूद संभावना क्लिनिक की ख़ास इलाज की वजह से ही मैं चल फिर रही हूं। मेरी तरह हजारों लोगों को संभावना से फायदा पहुंचा है और उनमें से सैकड़ों ने गृह मंत्री को पोस्टकार्ड लिखे हैं और मुझे यकीन है कि बड़े तादाद में लोग धरने में शामिल होंगे। हम सरकार को हमदर्दी पर पाबंदी नहीं लगाने देंगे और हम सुनिश्चित करेंगे कि संभावना ट्रस्ट को जल्द ही अपना एफसीआरए पंजीकरण मिल जाए। हम दुनिया भर के लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे दुनिया के इस भीषणतम औद्योगिक हादसे की पीड़ित, जिन्हें अभी भी विशेष इलाज की ज़रुरत है, उनके लिए नया साल उम्मीदों भरा बनाने में हमारी मदद करें।’