भीम आर्मी ने बनाया स्टुडेंट विंग, दलित छात्र-छात्राओं को जोड़ने का शुरु किया अभियान

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 4, 2019
भीम आर्मी ने देशभर से दलित छात्र-छात्राओं को संगठन में जोड़ने के लिए अभियान शुरु कर दिया है।  इसके लिए संगठन की छात्र शाखा को भीम आर्मी स्टुडेंट फेडरेशन का नाम दिया गया है। इसके लिए अभियान शुरु किया गया है। 



भीम आर्मी का कहना है कि वह एक सामाजिक संगठन है, ऐसे में इससे युवाओं को जोड़ने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर स्टूडेंट फेडरेशन का गठन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को इस बारे में बताते हुए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आज देश की शिक्षा प्रणाली को बदलने और निजीकरण करने की कोशिश हो रही है। वहीं सार्वजनिक कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में आरक्षण खत्म करने का प्रयास भी हो रहा है। 

उन्होने कहा, 'कई जगह देखने में आया है कि बहुजन छात्र-छात्राओं को जातिवादी मानसिकता और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। खास तौर पर छात्राओं को भेदभाव और यौन उत्पीड़न का सामना भी करना पड़ रहा है। इसका ताजा उदाहरण आईआईटी-रुड़की में बहुजन समाज की लड़कियों के साथ हुए उत्पीड़न का मामला है, जिन्हें न्याय दिलाने की लड़ाई भीम आर्मी लड़ रही है। ऐसे में इन सभी मुद्दों पर भीम आर्मी ने संघर्ष के लिए स्टूडेंट विंग का गठन किया है।' 

भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजीत सिंह के मुताबिक विंग से जुड़ने के लिए गूगल पर जारी फार्म में अपना नाम, फोन नंबर और यूनिवर्सिटी का नाम भरना होगा। उन्होंने बताया कि इस सदस्यता अभियान को फिलहाल यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, और हरियाणा में शुरू किया गया है और जल्द ही देश के अन्य हिस्सों में भी इसकी शुरुआत होगी। 

बाकी ख़बरें