भारत की ब्राह्मणवादी राष्ट्रीय मीडिया के हिसाब से आज अहमदाबाद में कुछ नहीं हुआ

Written by Dilip Mandal | Published on: July 31, 2016
भारत की ब्राह्मणवादी राष्ट्रीय मीडिया के हिसाब से आज अहमदाबाद में कुछ नहीं हुआ. बस यूं ही 20-25 लोग नारे लगा कर चले गए.
समाचार समाप्त हुए.





कितने बाजू, कितने सिर.
अहमदाबाद, 31 जुलाई, 2016.



जमीयत उलेमा हिंद ने रविवार को अहमदाबाद में हो रही दलित महारैली का समर्थन किया. लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद. सभी दलित संगठन तैयारी में जुटे. राधिका वेमुला और Dontha Prashanth लेंगे हिस्सा. बुद्धिस्ट संगठन साथ. यूनाइटेड OBC फोरम शुरू से इस आंदोलन के साथ खड़ा है.
जय भीम, जय भारत के नारों से गूंजेगा अहमदाबाद.



The Telegraph के संपादक आर. राजगोपाल टाइम्स सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज में मेरे बैचमेट रहे हैं. उन्होंने आज एक शानदार काम किया है. गुजरात के गोरक्षक गुडों की जन्मकुंडली खोल दी है. अवैध शराब के कारोबारी, छेड़खानी के आरोपी, जबरन वसूली करने वाले, अपराधी....सब जेल गए. 307 लगा है. लंबे समय के लिए गए हैं.



हे गोमाता,
तू इन पुत्रों को
अपनी विरासत से
कर दे बेदखल.
छीन ले उनसे
बेटा कहलाने का हक!
ये कपूत तो तेरा
अंतिम संस्कार तक
करने को
तैयार नहीं हैं.
जेसीबी से
उठाई जा रही हैं
तेरी लाशें.

बाकी ख़बरें