गोरखपुर कांड से नहीं खुली मुख्यमंत्री योगी की आंखें, बहराइच में बीते 45 दिनों 71 बच्चों की मौत!

Written by Sabrangindia Staff | Published on: September 22, 2018
पिछले साल जब गोरखपुर में ऑक्सीजन की सप्लाई बड़ी संख्या में बच्चों की मौतें हुईं थी तो उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की खासी किरकिरी हुई थी। लेकिन लगता है योगी सरकार ने इस बड़ी त्रासदी से भी सबक नहीं लिया है. अब बहराइच जिले से बच्चों की मौत के जो ताजे आंकड़े सामने आए हैं, वे बेहद चौंकाने वाले हैं.  दरअसल, बीते कई दिनों से बहराइच के जिला अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है और यह आंकड़ा 70 पार कर चुका है. बहराइच के जिला अस्पताल में बीते 45 दिनों में अब तक 71 बच्चों की मौत हो चुकी है. 



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने कहा ' विभिन्न बीमारियों की वजह से बच्चों की मौतें हुई हैं. हमारे पास 200 बेड हैं मगर अभी 450 मरीज भर्ती हैं. हम कईयों की जिंदगी बचाने के लिए जितना हो सकता है, अपना बेस्ट दे रहे हैं.' 

वहीं, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले छह सप्ताह से अज्ञात ज्वर से 79 मौतें हो चुकी हैं. राज्य सरकार ने बुधवार को जिला स्तरीय मेडिकल टीमों को सक्रिय निगरानी के निर्देश दिये. 

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पिछले डेढ महीने के दौरान सिर्फ अज्ञात ज्वर की वजह से 79 लोगों की जान गयी है. अधिकारियों को सतर्क कर कहा गया है कि वह पूरा एहतियात बरतें. प्रवक्ता ने बताया कि सबसे अधिक 24 मौतें बरेली में हुई. बदायूं में 23, हरदोई में 12, सीतापुर में आठ, बहराइच में छह, पीलीभीत में चार और शाहजहांपुर में दो लोगों की मौत हुई. जिला स्तरीय टीमों को हाई एलर्ट किया गया है सभी मामलों में डेथ आडिट कराया जा रहा है.

बाकी ख़बरें