2024 का शंखनाद: टीम 'INDIA' बनाम टीम 'NDA'

Written by Navnish Kumar | Published on: July 18, 2023
"2024 लोकसभा चुनावों की तैयारी के लिए तमाम राजनीतिक दल जुट गए हैं। विपक्षी एकजुटता के लिए बेंगलुरु में हुई दो दिनी बैठक में विपक्षी दलों ने अपने मोर्चे का नाम 'INDIA' यानी इंडियन नेशनल डवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायन्स रखा है। इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए विपक्षी नेताओं ने कहा कि बेंगलुरु बैठक का उद्देश्य देश, लोकतंत्र और संविधान को बचाना है। 



कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुग खरगे ने कहा कि कांग्रेस की सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है।" खरगे ने कहा कि हमारे गठबंधन को इंडियन नेशनल डवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायन्स कहा जाएगा। उन्होंने बताया कि 'INDIA' की अगली बैठक जल्द मुंबई में होगी और 11 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की जायेगी।” 

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, “हमारी एकता को देखकर मोदी जी ने 30 पार्टियों की बैठक बुलाई है। पहले वे अपने गठबंधन की बात तक नहीं करते थे, उनके यहां एक पार्टी के कई टुकड़े हो गए हैं और अब मोदी जी उन्हीं टुकड़ों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।” 

BJP की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई : राहुल गांधी

बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “यह लड़ाई दो राजनीतिक संरचनाओं के बीच नहीं है बल्कि लड़ाई भारत के विचार की रक्षा के लिए है। अगर आप इतिहास देखेंगे तो पाएंगे कि भारत के विचार से कोई नहीं लड़ पाया। यह भारत के विचार और नरेंद्र मोदी के बीच की लड़ाई है।” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल गांधी ने कहा, “यह लड़ाई बीजेपी की विचारधारा और उनकी सोच के खिलाफ है। बीजेपी देश पर आक्रमण कर रही है और देश में बेरोजगारी फैल रही है।” राहुल ने कहा कि बैठक में हमने खुद से सवाल पूछा कि ये लड़ाई किसके साथ है, ये लड़ाई बीजेपी और विपक्ष के बीच में नहीं है ये लड़ाई देश की जनता की आवाज़ के लिए है।

राहुल ने कहा "ये अपोजिशन या बीजेपी से लड़ाई नहीं है, देश की आवाज को जिस तरह से दबाया जा रहा है इसके खिलाफ है। उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच में है।” 

बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अब केंद्र सरकार की विदाई करनी है। टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सवाल पूछा, “NDA, क्या आप 'INDIA' को चुनौती दे सकते हैं?” ममता ने कहा कि 2024 के चुनावों के लिए विपक्षी गठबंधन को 'INDIA' कहा जाएगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि ये एक अच्छी, सार्थक बैठक रही है। रचनात्मक निर्णय लिए जाएंगे। आज जो चर्चा हुई उसके बाद का नतीजा इस देश के लोगों के लिए सही हो सकता है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, पीएम मोदी को 10 साल तक देश पर शासन करने का मौका मिला। उन्होंने लगभग हर क्षेत्र को पूरी तरह से चौपट कर दिया। उन्होंने लोगों के बीच नफरत पैदा कर दी है, अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है, महंगाई चरम पर है, सभी क्षेत्रों में बेरोजगारी है। अब भारत के लोगों के लिए उनसे छुटकारा पाने का समय आ गया है। इसलिए समान विचारधारा वाली सभी पार्टियां एक साथ आ रही हैं।



उद्धव ठाकरे ने कहा कि एक पार्टी एक जनता नहीं हो सकती है। तानाशाह के खिलाफ ये सिर्फ हमारी ही नहीं बल्कि जनता की भी लड़ाई है। उद्धव ने कहा कि किसी ने मुझसे पूछा कि हम अलग अलग विचारधारा के लोग हैं कैसे इसमें हमारी एकता चलेगी तो मैं कहना चाहता हूं राजनीति में अलग अलग विचार धारा के लोग इकट्ठे होते हैं। उन्होंने कहा, “देश हमारा परिवार है और इस परिवार को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। हम सभी आजादी के लिए इकट्ठा हुए हैं देश की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं हूं न। कहा हमें यह लड़ाई जीतने का पूरा भरोसा है।”

विपक्ष द्वारा अपने महागठबंधन को ‘‘इंडिया’’ नाम दिए जाने की खबरों के बीच शिवसेना (उद्धव) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, ‘‘2024 टीम इंडिया बनाम टीम एनडीए होगा।’’ वहीं आरजेडी ने ट्वीट ट्वीट किया, ‘‘विपक्षी दलों का गठबंधन भारत का प्रतिबिंब है! अब भाजपा को INDIA कहने में भी पीड़ा होगी!’’ कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने ट्वीट किया, ‘‘इंडिया की जीत होगी।’’ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘‘चक दे इंडिया।’’



बैठक में कांग्रेस संसदीय दल प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (यू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार, द्रमुक नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कुछ अन्य नेता इस बैठक में शामिल हुए।

Related:

बाकी ख़बरें