अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम की हत्या के बाद देशभर में उबाल, दोषियों को फांसी की मांग

Written by sabrang india | Published on: June 8, 2019
यूपी के अलीगढ़ जिले में ढाई साल की मासूम बच्‍ची की निर्मम हत्‍या के बाद गम और गुस्‍से का माहौल है। राजनीति, खेल, फिल्‍म समेत समाज के हर तबके लोग बड़ी संख्‍या में ट्वीट कर बच्‍ची के कातिलों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि इस हत्‍याकांड में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और पांच पुलिसकर्मी सस्‍पेंड कर दिए गए हैं। इस बीच अलीगढ़ पुलिस ने कहा है कि अभी तक की जांच में बच्‍ची के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है। 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'अलीगढ़ में क्रूर हत्‍या निर्दोष बच्‍चों के खिलाफ एक और अमानवीय और घिनौना अपराध है। मैं तो यह सोच भी नहीं पा रहूं कि बच्‍ची के माता-पिता को कितना कष्‍ट हो रहा होगा। हम लोग क्‍या बन गए हैं?' अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, 'मासूम के साथ निर्दयतापूर्वक किए गए रेप से गुस्‍सा, आतंकित, लज्जित और बहुत दुखी हूं। मैं मांग करता हूं कि आतंकियों को सरेआम फांसी दे दी जानी चाहिए। इसके अलावा इस घिनौने अपराध के लिए कोई और सजा काफी नहीं है।' 

रवीना टंडन ने लिखा, 'अलीगढ़ में तीन साल की बच्‍ची के साथ घिनौने तरीके से रेप और हत्‍या कर दी गई। अपराधियों ने अमानवीय और पशुवत आचरण करते हुए बच्‍ची की आंखें निकाल लीं और पूरे शरीर को काट दिया। ऐसे अपराधियों को निश्चित रूप से फांसी दी जानी चाहिए। कानून को तेजी से अपना काम करना होगा। बच्‍ची को न्‍याय मिले।' 

अभिषेक बच्‍चन ने लिखा, 'बच्‍ची के बारे में जानकर मैं खौफ में हूं, परेशान हूं और गुस्‍से में हूं। यह उस तरह की दुनिया नहीं है जो हम अपने बच्‍चों के लिए चाहते हैं। इस घिनौने अपराध के लिए हमें तत्‍काल और कड़ी से कड़ी सजा देने की जरूरत है।' अभिनेत्री सनी लियोनी ने लिखा, 'मुझे दुख है कि तुम्‍हें एक ऐसी दुनिया में जीना पड़ा जहां मानव अब मानवता नहीं समझते हैं। इसे तुम्‍हें अमरत्‍व प्रदान करें क्‍योंकि तुम एक परी हो। आई एम सॉरी।' 

एक इंस्पेक्टर, एक सिपाही और तीन दरोगा निलंबित 
गौरतलब है कि बच्‍ची हत्‍या मामले में एक इंस्पेक्टर, एक सिपाही और तीन दरोगा को निलंबित किया गया है और दो आरोपियों को अरेस्‍ट किया गया है। अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि ढाई साल की बच्‍ची की लाश घर के पास कूड़े के ढेर से मिली थी। बच्‍ची के प‍िता की शिकायत पर इस मामले में जाहिद और असलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने की तैयारी है जबकि मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनका बनवारी से रुपये के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस ने कहा कि अभी तक की जांच में बच्‍ची के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है। 
 

बाकी ख़बरें