कमलेश तिवारी की मां ने बीजेपी नेता शिव कुमार गुप्ता पर लगाया हत्या कराने का आरोप

Written by sabrang india | Published on: October 19, 2019
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं। पहले परिजनों की शिकायत पर लखनऊ पुलिस ने बिजनौर के दो मौलानाओं पर नामजद एफआईआर दर्ज की। शनिवार को इनमें से एक मौलाना अनवारुल हक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं गुजरात एटीएस ने भी मामले में 6 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, यूपी एटीएस लगातार गुजरात एटीएस के संपर्क में है। उधर कमलेश तिवारी की मां नया आरोप लगाते हुए कहा है कि शिवकुमार गुप्ता ने ही उनके बेटे की हत्या कराई है।



कमलेश तिवारी की मां के अनुसार शिव कुमार गुप्ता चकेरी के निवासी हैं। वह माफिया हैं और उनके खिलाफ 500 केस चल रहे हैं। वह भू माफिया हैं। मां ने कहा कि शिव कुमार गुप्ता मंदिर के जबरदस्ती अध्यक्ष बन गए हैं। कमलेश के आगे उनकी नहीं चल रही थी इसलिए शिव कुमार गुप्ता ने उनकी हत्या करा दी। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं जिसमें दो व्यक्ति भगवा कपड़े पहने नजर आ रहे हैं। 

इससे पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ  हत्याकांड मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष जांच दल गठित करने का आदेश दे दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर रात कानून व्यवस्था को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। 



इस दौरन सीएम योगी ने राजधानी में अपराध की स्थिति पर खासी नाराजगी जताई और कमलेश तिवारी हत्याकांड की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग ने एसआईटी का गठन कर दिया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि आईजी लखनऊ एसके भगत, एसपी क्राइम लखनऊ दिनेश पुरी और डिप्टी एसपी एसटीएफ पीके मिश्रा को टीम में शामिल किया गया है।
 

बाकी ख़बरें