सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का मजाक उड़ाने के कारण पंचायत अधिकारी निलंबित

Published on: November 30, 2016
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर डालने के आरोप में एक कॉलेज के प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Modi

इसके अलावा सोशल मीडिया पर ही प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाने के चलते एक पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया।
 
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह राठौर की फरीदपुर कोतवाली में दी गई तहरीर में कस्बे के स्टेशन रोड निवासी डॉक्टर हरिओम सिंह पर एक ‘व्हाट्सऐप ग्रुप’ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर डालने का आरोप लगाया गया है।

भाषा की खबर के अनुसार, मामले की जांच के दौरान ग्रुप के एडमिन आदेश तिवारी से भी पूछताछ की गई जिसके आधार पर हरिओम सिंह के खिलाफ कल मामला दर्ज किया गया है।

उधर, व्हाट्सएप पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर डालकर उनका मजाक उड़ाने को लेकर पंचायत अधिकारी हिफाजत उल्ला खां को निलम्बित कर दिया गया है।

Courtesy: Janta Ka Reporter

बाकी ख़बरें