भारत में एक हाथ में कुरान और एक हाथ में संविधान लेकर बात करेगी मुस्लिम महिलाएं - शाइस्ता अंबर

Published on: September 11, 2016
ऑल इंडिया विमेन्स पर्सनल लॉ बोर्ड की चेयरमैन शाइस्ता अंबर ने सबरंगइंडिया की रुक्म‌िणी सेन को एक एक्सक्लू‌‌स‌िव इंटरव्यू में कहा है कि भारत की मुस्ल‌िम महिलाएं एक हाथ में कुरान और दूसरे में भारतीय संविधान लेकर चलेंगी। 
 
शाइस्ता अंबर - मुझे ऑल इंडिया मु‌स्ल‌िम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के इस नजर‌िये को जानकर बड़ा धक्का लगा कि मुस्ल‌िम मह‌िलाओं का कत्ल न हो इसलिए तीन तलाक जरूरी है।
 
शाइस्ता अंबर - जो लोग यह कह रहे हैं कि अगर तीन तलाक का प्रावधान नहीं होगा तो मुस्लिम मह‌िलाओं की हत्या होने लगेगी, वे हद दर्जे के क्रूर और संवेदनहीन हैं।

   

 

बाकी ख़बरें