कांग्रेस विधायक के विवादास्पद बयान पर हंगामा: कहा, “खूबसूरत महिला ध्यान भटकाती है, रेप हो सकता है”

Written by sabrang india | Published on: January 20, 2026
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया की बलात्कार और दलित-आदिवासी समुदाय की महिलाओं को लेकर की गई बेतुकी और असंवेदनशील टिप्पणियों ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के राज्य दौरे से पहले कांग्रेस को असहज स्थिति में डाल दिया है।



मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के शुक्रवार, 16 जनवरी को दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद राजनीतिक हंगामा मच गया। उन्होंने कहा था कि किसी “खूबसूरत महिला” को देखकर “कोई भी भटक सकता है और रेप हो सकता है।” इसके साथ ही विधायक ने यह भी कहा कि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समुदायों की महिलाएं “खूबसूरत नहीं होतीं”, लेकिन उनके साथ बलात्कार इसलिए होता है क्योंकि—उनके कथन के अनुसार—ऐसा धार्मिक ग्रंथों में लिखा है।

इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग की। शनिवार को उन्होंने कहा,
“वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राज्य दौरे पर आ रहे हैं। इसी बीच फूल सिंह बरैया ने समाज में ज़हर घोलने वाला बयान दिया है। मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी अपने विधायक से सख्ती से बात करेंगे, उन्हें निलंबित करेंगे और अंततः पार्टी से बाहर कर एक स्पष्ट संदेश देंगे कि कांग्रेस समाज के सभी वर्गों का सम्मान करती है। मैं इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं और एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनसे अपेक्षा करता हूं कि वे भविष्य में ऐसे वक्तव्यों से बचें।”

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मीडिया से बातचीत में बरैया ने एक मनगढ़ंत और आपत्तिजनक “थ्योरी” पेश की, जिसमें उन्होंने यहां तक दावा किया कि 4 से 10 महीने की बच्चियां भी यौन अपराधों का शिकार क्यों होती हैं। उन्होंने कहा, “भारत में सबसे ज़्यादा रेप SC, ST और OBC वर्ग की महिलाओं के साथ होते हैं। रेप की थ्योरी यह है कि जब कोई पुरुष सड़क पर चलते हुए किसी बहुत खूबसूरत महिला को देखता है, तो उसका मन भटक सकता है और रेप हो सकता है।”

इसके बाद उन्होंने सवाल किया, “क्या SC, ST और OBC समुदायों में बहुत खूबसूरत महिलाएं होती हैं? फिर उनके साथ रेप क्यों होता है? क्योंकि हमारे धार्मिक ग्रंथों में ऐसे निर्देश दिए गए हैं… इसमें लिखा है कि अगर आप इन जातियों की महिलाओं के साथ संबंध बनाते हैं, तो यह तीर्थ यात्रा के समान है।”

इन बयानों के बाद कांग्रेस पार्टी को सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार शाम एक बयान जारी करते हुए कहा,
“महिलाओं के साथ बलात्कार करने वाले अपराधी की कोई जाति या धर्म नहीं होता। वह केवल एक अपराधी होता है, जो कानून के तहत सबसे कड़ी सजा का हकदार है। फूल सिंह बरैया ने जो कहा है, वह उनकी निजी राय है। कांग्रेस पार्टी इस विचार से सहमत नहीं है। उनसे अपने बयान पर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।”

Related

मणिपुर गैंगरेप पीड़िता की मौत: 2023 की जातीय हिंसा के तीन साल बाद भी नहीं मिला न्याय

ओडिशा: एक मुस्लिम शख्स को धार्मिक नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया, गौ रक्षकों ने पीट-पीटकर मार डाला

 

बाकी ख़बरें