सौहार्द : होली के मद्देनजर जुमे की नमाज का वक्त बढाया गया

Written by sabrang india | Published on: March 10, 2025
उत्तर प्रदेश के करीब करीब सभी शहरों और कस्बों में दोपहर दो बजे के बाद जुमे की नमाज अदा करने की मौलानाओं ने अपील कर दी है ताकि माहौल न बिगड़े। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी लखनऊ के शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने आपसी सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखने के लिए इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर इसकी जानकारी दी है।


प्रतीकात्मक तस्वीर ; साभार : दैनिक भास्कर

जुमे के दिन होली का त्यौहार होने के चलते जहां एक तरफ सांप्रदायिक तत्व माहौल बिगाड़ने वाला बयान दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करने के लिए हिंदू और मुस्लिम समाज के मानव प्रेमी एकजुट हैं। हिंदू समाज के लोगों ने जहां जुमे की नमाज को देखते होली के जुलूस को जुमे की नमाज से पहले खत्म करने का ऐलान किया है वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम समाज के लोगों होली के मद्देनजर होली के जश्न के बाद यानी दो बजे के बाद जुमे की नमाज पढ़ने के ऐलान किया है।

उत्तर प्रदेश के करीब करीब सभी शहरों और कस्बों में दोपहर दो बजे के बाद जुमे की नमाज अदा करने की मौलानाओं ने अपील कर दी है ताकि माहौल न बिगड़े। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी लखनऊ के शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने आपसी सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखने के लिए इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर इसकी जानकारी दी है।

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि जिन मस्जिदों में जुमे की नमाज का समय 12:30 बजे या 1:00 बजे है, वहां नमाज 2 बजे पढ़ा जाए ताकि होली के कारण नमाजियों को कोई परेशानी न हो और साथ ही नमाज के कारण हिंदुओं के त्योहार में कोई बाधा उत्पन्न न हो।

शाही इमाम ने यह अपील भी की है कि जुमे के दिन सभी लोग पास की मस्जिद में ही नमाज पढ़ें और दूर-दराज की मस्जिदों में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि इस दिन छुट्टी होने के कारण ज्यादा भीड़ हो सकती है, इसलिए लोग अपने घरों में रहकर इबादत करें। मौलाना खालिद रशीद ने दोनों समुदायों से एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने और आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील की।

वाराणसी के मरकजी दारुल इफ्ता जमात रजाए-मुस्तफा ने अगामी जुमे की नमाज दोपहर दो बजे के बाद करने की अपील की है। हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, इस संबंध काजी-ए-शहर खलीफा-ए ताजुस सहरियाह मौलाना जमील अहमद ने पत्र जारी किया है।

एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार, होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण मेरठ समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रशासन हाई अलर्ट पर है। यूपी सरकार और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं। वहीं, सामाजिक संगठन और धर्मगुरुओं से सहयोग मांगा गया है।

पुलिस प्रशासन ने पहले से ही संवेदनशील इलाकों की पहचान कर ली है और कड़ी निगरानी रखी जा रही है। दंगों में शामिल रहे लोगों की सूची पहले से तैयार कर ली गई है। पुलिस की विशेष टीम संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है। प्रशासन का साफ कहना है कि अमन-शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को सख्ती से रोका जाएगा। वहीं, अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया जा रहा है। हाल ही में मेरठ में नमाज के बाद कुछ लोगों द्वारा एक हिंदू गैराज पर पथराव करने की घटना सामने आई थी, जिससे माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई।

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, बरेली में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने फैसला लिया है कि जुमे की नमाज होली के बाद दोपहर 2 बजे से पढ़ी जाएगी, ताकि रंगबाजी खत्म होने के बाद नमाज हो सके। वहीं, होली को भी दोपहर से पहले समेटने पर सहमति बनी है। यह पहली बार है जब बरेली में जुमे की नमाज का समय बदला गया।

वहीं गोरखपुर में जुमे की नमाज 2:30 पर अदा करने को लेकर बेनीगंज ईदगाह रोड मिनारा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद अंसारी और मदीना मस्जिद के सचिव परवेज अहमद खान ने वीडियो जारी किया है। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने जुमे की नमाज ढाई बजे अदा करने की जानकारी देते हुए लोगों से भी रूट पर पड़ने वाली मस्जिदों में जुमे की नमाज इसी समय कराने की अपील की है।

उधर इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जुमे के दिन होली को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने चर्चा में चल रहे सीओ अनुज चौधरी का भी खुलकर बचाव किया है।

जनसत्ता की रिपोर्ट के अनुसार, सीएम योगी ने कहा कि जुमे की नमाज तो हर सप्ताह होती है। लेकिन होली तो सिर्फ एक बार आती है। संभल का वो अधिकारी तो पहलवान रहा है, ऐसे में उनका बयान भी उसी हिसाब का है। सीएम ने आगे बोला कि होली पर सभी की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। मैं तो उन लोगों का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने बयान जारी कर कहा है कि पहले होली मनाने दो, 2 बजे तक खेलने दो. फिर आप नमाज पढ़ना।

बता दें कि हाल ही में संभल में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक के दौरान सीओ अनुज चौधरी ने होली और ईद के चलते असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी थी। सीओ चौधरी ने कहा था कि अगर किसी को रंगों से दिक्कत है, तो वो होली वाले दिन घर में ही रहे, कानून व्यवस्था बिगड़ी तो पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी।

बाकी ख़बरें