विधानसभा उपचुनावों में NDA-BJP को झटका, 13 में से सिर्फ 2 सीटों पर जीत, INDIA गठबंधन की बल्ले बल्ले

Written by Navnish Kumar | Published on: July 13, 2024
"सात राज्‍यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में NDA-BJP को बड़ा झटका लगा है और वह 13 में से महज 2 सीट ही जीत सकी है। वो भी बहुत कम अंतर से। जबकि पश्चिम बंगाल में उसका सूपड़ा ही साफ हो गया है तो उत्तराखंड की दोनों विधानसभा सीटों मंगलौर और बद्रीनाथ में भी बीजेपी उपचुनाव हार गई है। उधर, 10 सीटों पर जीत के साथ INDIA-CONG गठबंधन की बल्ले बल्ले हो गई है।" 



विधानसभा उपचुनाव के परिणाम बीजेपी के लिए भारी निराशा लेकर आए हैं। बंगाल में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है। देश के 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में एनडीए बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। 13 में से महज 2 सीटों पर एनडीए बीजेपी को जीत मिल सकी है। बंगाल, उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल, पंजाब, तमिलनाडु और मध्यप्रदेश की 13 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हुए जिनमें से मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा और हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर ही बीजेपी को जीत मिली है। इन दोनों सीटों पर भी बीजेपी की जीत का अंतर बेहद कम रहा है। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने 4 सीटों पर, टीएमसी ने 4 सीटों पर, आम आदमी पार्टी ने एक सीट, डीएमके ने एक सीट जीती है जबकि बिहार में एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है। बिहार की चर्चित रुपौली सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। उन्होंने जदयू के उम्मीदवार को हराया। राजद की बीमा भारती तीसरे नंबर पर रहीं।

कहां-कहां इंडिया गठबंधन का जलवा?

लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों ने जिन सीटों पर जीत हासिल की है। उनमें पश्चिम बंगाल की रायगंज, बगदा, राणाघाट दक्षिण और मनिकतला शामिल हैं। इन चारों सीटों पर टीएमसी ने जीत हासिल की। जबकि हिमाचल प्रदेश की कुल तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ। यहां कांग्रेस पार्टी को दो सीटों पर जबकि भाजपा को एक सीट पर जीत हासिल हुई। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी देहरा और नालागढ़ विधानसभा सीटें जीतने में सफल रहीं। देहरा सीट पर हिमाचल के सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर और नालागढ़ से हरदीप सिंह बावा जीत हासिल करने में सफल रहे।

पंजाब में सिर्फ एक सीट पर चुनाव हुआ था। यहां सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहिंदर भगत 37 हजार वोटों से जीतने में सफल रहे। आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव में शनिवार को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल को 37,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया। अधिकारियों के अनुसार भगत को 55,246 वोट मिले जबकि अंगुराल को 17,921 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर तीसरे स्थान पर रहीं और उन्हें 16,757 वोट मिले। दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्ताधारी डीएमके ने 54 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की। उत्तराखंड की दोनों विधानसभा सीटों मंगलौर और बद्रीनाथ में बीजेपी चुनाव हार गई। मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मुस्लिम प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन जीते। उन्होंने भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 422 मतों के अंतर से हराया। वहीं, बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर भी पुरोहितों की नाराजगी भारी पड़ी और कांग्रेस पांच हजार से ज्यादा वोटों से जीतने में सफल रही।

बिहार में जदयू और राजद दोनों को झटका

बिहार में जदयू और राजद दोनों को ही बड़ा झटका लगा। बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह करीब आठ हजार वोटों से जीतने में सफल रहे। यहां एनडीए (जदयू) ने कलाधर प्रसाद मंडल और राजद ने बीमा भारती को अपना प्रत्याशी बनाया था। यहां बीमा भारती तीसरे नंबर पर रहीं। वह 37,668 वोटों से चुनाव हारीं।

Related:
तिहाड़ जेल में बंद कश्मीरी नेता निर्दलीय लोकसभा चुनाव जीतकर चर्चा में क्यों हैं?

बाकी ख़बरें