भाजपा नेताओं की टिप्पणियों से उपजे विवाद में अल-कायदा की एंट्री, धमकी भरा पत्र वायरल

Written by Sabrangindia Staff | Published on: June 8, 2022
रिपोर्ट किया गया 'चेतावनी' बयान दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में हमलों का आह्वान करता है।


Image Courtesy:thewire.in

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी से उपजे विवाद के बीच आतंकी संगठन अल-कायदा ने दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में आत्मघाती हमलों की धमकी दी है। आतंकी संगठन ने एक धमकी भरे पत्र में कहा है कि इस्लाम धर्म के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अल-कायदा की ओर से धमकी भरा यह पत्र गत छह जून को सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें कहा गया है कि पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को विस्फोट से उड़ा दिया जाएगा। अल-कायदा ने धमकी दी है कि आत्मघाती हमलों के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आरोपी कहीं भी शरण ले ले, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। पत्र में कहा गया है कि इस मामले में माफी की कोई गुंजाइश नहीं है। यह मामला निंदा या दुख व्यक्त कर देने से खत्म नहीं नहीं होगा।

इंडियन एक्सप्रेस ने बताया है कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियां ​​चेतावनी के बाद अलर्ट पर हैं और राज्यों को खतरे की सूचना दी गई है।
 
5 जून को, भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया और मुस्लिम देशों से अभूतपूर्व राजनयिक प्रतिक्रिया के बाद दिल्ली मीडिया इकाई के प्रमुख नवीन जिंदल को निष्कासित कर दिया।
 
सोमवार, 6 जून को जारी बयान में कहा गया है, "इस अपमान के जवाब में, दुनिया भर के मुसलमानों के दिल खून से लथपथ हैं और बदले और प्रतिशोध की भावनाओं से भरे हुए हैं।" 2014 में लॉन्च किया गया AQIS, अतीत में, बांग्लादेश में विशेष रूप से धर्मनिरपेक्ष लेखकों और ब्लॉगर्स के खिलाफ हमलों को अंजाम दे चुका है, जैसा कि द हिंदू की रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है।

Related:

बाकी ख़बरें