J&K: पिता की हत्या करने वाले आतंकियों को बेटी ने दिया साहस भरा जवाब, सोशल मीडिया पर तारीफ

Written by Sabrangindia Staff | Published on: October 7, 2021
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने मंगलवार को एक घंटे के भीतर 3 अलग-अलग जगहों पर हमला किया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। इस आतंकी हमले में कश्मीरी पंडित और मशहूर फार्मेसी बिंदरू मेडिकेट के मालिक माखन लाल बिंदरू की भी मौत हुई है। माखन लाल बिंदरू की हत्या पर उनकी बेटी श्रद्धा बिंदरू ने जो बहादुरी भरा बयान किया है वह वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस बयान की सराहना हो रही है। 



मीडिया से बात करते हुए श्रद्धा बिंदरू ने आतंकियों को सुधरने का संदेश दिया है। श्रद्धा ने कहा कि किसी की पीठ पर वार करने से तुम्हें कुछ हासिल नहीं होगा। तालीम के दम पर अपना भविष्य बनाओ। हिंदुओं को निशाना बनाकर तुम कश्मीर नहीं पा जाओगे। तुम केवल शरीर को मार सकते हो, आत्मा को नहीं। मैने अपने पिता को बिना रोए विदा किया है। ये साहस मेरे पिता ने दिया है। 

उन्होंने कहा कि ये आतंकी कुछ रुपयों की खातिर लोगों की गाड़ियों पर हमला करते हैं। लोगों को निशाना बनाकर हत्या करते हैं। इससे कुछ हासिल नहीं होगा। मैं कहना चाहती हूं कि अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो। अपने भविष्य को संवारो। मैंने अपनी पिता की बदौलत एक मुकाम हासिल किया है। पिताजी साइकिल से चलते थे, मेहनत और ईमानदारी के बूते उन्होंने समाज में सम्मान पाया। मुझे और मेरे भाई को अच्छी तालीम दी। हिंदू होने के बावजूद मैंने कुरान पढ़ी है।
 
श्रद्धा ने आगे कहा कि कुरान में भी लिखा है कि शरीर की हत्या की जा सकती पर आत्मा की नहीं। आतंकियो तुम बंदूक के दम पर हमारी हिम्मत नहीं तोड़ सकते। मैं अपने पिता की बेटी हूं, अगर तुम लोगों में हिम्मत है तो मेरा सामना करो। 

श्रद्धा ने कहा कि मेरे पिता ने हम सबको शिक्षा दी है। वहीं आतंकियों को पत्थर और बंदूक थमाई गई है। मैं कहना चाहती हूं कि एक इंसान बन जाओ। कश्मीरी पंडितों ने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की है। हम लोग सब जगह फैले हुए हैं।
 
श्रद्धा ने कहा तुम(आतंकी) केवल बंदूक चला सकते हो, हत्याएं कर सकते हो। जिसको जैसी तालीम मिली है वो वैसा ही काम करेगा। बात करनी है तो शिक्षा के स्तर पर आओ फिर बात करें।
 
श्रद्धा के नफरत को बहादुरी से दिए गए जवाब की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है। वरिष्ठ पत्रकार, मानवाधिकार कार्यकर्ता व सीजेपी की सचिव तीस्ता सीतलवाड़ ने इस बहादुर बेटी के जवाब का वीडियो शेयर करते हुए कहा है-



नफ़रत नहीं बहादुरी! श्रद्धा बिंदरू जिसके पिता माखन लाल बिंदरू को कश्मीर वादी में दहशतगर्दों ने गोली से मारा है, उन्होंने क्या बहादुरी से बात रखी है। जब हम नफ़रत और हिंसा की बात कहे या रखे तो श्रधा बिंदरू और उनके परिवार को भी याद करें! तीस्ता 

Related:

बाकी ख़बरें