UP पंचायत चुनाव: मारपीट, पथराव और बवाल के बीच हुई वोटिंग, आगरा में मतपेटियां लूटीं, झांसी में बैलेट पेपर फाड़े

Written by Navnish Kumar | Published on: April 16, 2021
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के पहले चरण में अलग अलग जिलों में बवाल मारपीट और कत्ल की घटनाओं के बीच 71 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम तक 71 प्रतिशत मतदान हुआ। झांसी जिले में सबसे अधिक 80 प्रतिशत और जौनपुर में सबसे कम 63.15 फीसदी वोटिंग हुई। सहारनपुर में 74.53% वोट पड़े तो कई ज़िलों में जमकर बवाल हुआ। आगरा में मतपेटियां लूट ली गईं तो झांसी में बैलेट पेपर फाड़ ही डाले गए। 



आगरा के फतेहाबाद तहसील के रिहावली मतदान केंद्र से 50 के करीब उपद्रवी मतपेटियां लूट ले गए। यहां पहले फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षों के समर्थक आमने-सामने आए थे। इसी दौरान मतपेटी लूट की वारदात हो गई। वहीं, झांसी जिले के ककरबई थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कैरोखर में बूथ पर जमकर उपद्रव हुआ। मतदान केन्द्र पर रखे बैलेट पेपर फाड़ डाले। कुर्सियां तोड़ डाली। यहीं नहीं आक्रोशित लोगों ने जमकर पथराव किया। जिससे केन्द्र पर अफरा-तफरी मच गई। कई घंटे मतदान बाधित रहा। घटना के बाद केन्द्र छावनी में तब्दील हो गया। घंटों के बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दोबारा मतदान शुरू हुआ।  

गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में यूपी के 18 जिलों में हुए मतदान के दौरान मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लाइनें लगीं देखी गई तो कई जगह जमकर बवाल हुआ। सहारनपुर में देवबंद के जड़ौदा पांडा गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी ही भिड़ गए। जिसके बाद एक कार तोड़ दी गई तो दूसरी में आग लगा दी गई। महोबा जिले की जैतपुर ग्राम पंचायत मंगरोल कला में प्रधान प्रत्याशी समेत चार लोगों पर जानलेवा हमला किया गया। गोरखपुर में प्रधान पद के प्रत्याशी को गोली मारने का मामला सामने आया है। संतकबीरनगर जिले में हकीमराई गांव में मतदान के दौरान जमकर ईंट-पत्थर चले हैं। गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। गाजियाबाद जिले के लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र इलाइचीपुर और खुदाबक्स गांव में दो प्रत्याशियों के एजेंटों में भिड़ंत की सूचना मिली।

प्रयागराज में फर्जी मतदान को लेकर जमकर हंगामा हुआ और मतदान केंद्र पर ताला लगा दिया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के ग्राम अतरजीज में जमकर बवाल हुआ। पुलिस और ग्रामीणों में भिड़ंत और पथराव भी हुआ। पुलिस ने लाठियां बरसाईं तो उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया। 

वहीं आगरा के फतेहाबाद विकासखंड में पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान बड़ी घटना हुई। रिहावली गांव के मतदान केंद्र पर गुरुवार दोपहर को करीब 50 लोगों ने हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर फायरिंग कर मतपेटियां लूट ले गए। पुलिस मतपेटियां लूटने वालों की तलाश में जुटी है। इससे पहले यहां फर्जी मतदान को लेकर बवाल हुआ था। इसमें चार लोग घायल हुए हैं। मतदान को रद्द करने की संस्तुति की गई है।

झांसी में सुबह से शांतिपूर्ण चल रही मतदान प्रक्रिया दोपहर होते-होते जबरदस्त बवाल में बदल गई। गरौठा की ककरवई जिला पंचायत सीट पर मतदान केंद्र पर दबंगों ने जबरदस्त बवाल काटा। मतदान कर्मियों के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ की। फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा कि दोपहर में एक मतदाता को पीठासीन अधिकारी ने फर्जी वोटिंग की आशंका के चलते वोट देने से रोक दिया। इस पर वहां बहस शुरू हो गई। कुछ ही देर में दो दर्जन से अधिक दबंग मतदान केंद्र के अंदर घुस गए। दबंगों ने न केवल मतदान कार्मिकों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी, बल्कि वहां रखी कुर्सियां तथा बर्तन आदि भी तोड़ दिए। दबंग मतपेटिकाएं लेकर भी भाग निकले। 

इतना ही नहीं, पीठासीन अधिकारी से मतपत्र छीन कर भी दबंग भाग गए तो कुछ ने मतदान मतपत्र फाड़ कर फेंक दिए। सूचना मिलने पर डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे। इस वजह से करीब एक घंटे तक मतदान वहां बाधित रहा। प्रयागराज के मेजा के डेलौहा प्राथमिक विद्यालय में फर्जी मतदान को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने चुनाव रद्द कराने की धमकी दी। नाराज ग्रामीणों ने पोलिंग बूथ पर गेट ताला भी लगा दिया। फर्जी मतदान कराए जाने को लेकर नाराज ग्रामीणों ने मतदान रुकवा दिया। 
 
प्रयागराज के नारीबारी-झंझरा चौबे क्षेत्र पंचायत वार्ड में दो घंटे मतदान बंद रहा। शुरू में गलत बैलेट पेपर में दो प्रत्याशियों के स्थान पर चार प्रत्याशियों के बैलेट पत्र पर मतदान कराया गया। 17 वोट गलत ढंग से पड़ने के बाद मतदान रूक गया। प्रत्याशी पति ने मजिस्ट्रेट आरओ से शिकायत की और मतदान स्थगित करने की मांग की। हाथरस जिले में कई स्थानों पर फर्जी मतदान की खबरें सामने आईं। मतदाता जब मतदान केंद्रों पर पहुंचे तो यह देखकर हैरान हो गए कि उनका वोट तो पहले ही डाला जा चुका है।

राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम तक 71 प्रतिशत मतदान हुआ। झांसी जिले में सबसे अधिक 80 प्रतिशत और जौनपुर में सबसे कम 63.15 फीसदी वोटिंग हुई।

आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि अयोध्या जिले में 70 प्रतिशत, आगरा में 71.61, कानपुर नगर में 75, गाजियाबाद में 74.33, गोरखपुर में 70, जौनपुर में 63.15, झांसी में 80, प्रयागराज में 75, बरेली में 73.30, भदोही में 63.81, महोबा में 78, रामपुर में 71, रायबरेली में 68, श्रावस्ती में 64, संत कबीर नगर 70, सहारनपुर में 74.53, हरदोई में 70 और हाथरस में 70.55 प्रतिशत वोट पड़े। 
 
आयोग के अनुसार छिटपुट घटनाओं को छोड़कर प्रथम चरण के सभी 18 जिलों में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। विभिन्न जिलों से दिन भर मिली जानकारी के अनुसार आगरा, झांसी, कानपुर, प्रयागराज और हरदोई के कुछ मतदान केंद्रों मतदान को लेकर दो पक्षों में विवाद हुए। मतदान के दौरान गोरखपुर के सरदार नगर ब्लाक के प्राथमिक विघालय बघाड़ स्थित मतदान केंद्र पर तैनात पीठासीन अघिकारी मोहम्मद आरिफ खां की हार्ट अटैक से मौत हो गई। 

प्रथम चरण के निर्वाचन हेतु प्रदेश के 18 जनपदों में 51,176 मतदान केंद्र बनाये गये थे। इस चरण में कुल 3,16,46,162 मतदाता थे। इस चरण के चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के 2.21 लाख से अधिक पदों के लिए करीब 3.33 लाख उम्मीदवार मैदान में हैं। जिला पंचायत सदस्य के 779 पदों के लिए 11,442 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19,313 पदों के लिए 81,747 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान के 14,789 पदों हेतु 1,14,142 उम्मीदवार और ग्राम पंचायत सदस्य के 1,86,583 पदों के लिए 1,26,613 उम्मीदवारों के भाग्य आज मतपेटिकाओं में बंद हो गये। 

खास है कि उप्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चार चरणों में हो रहा है। अब 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को क्रमशः द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ चरण का मतदान होगा। पहले चरण में आज 18 जिलों में मतदान हुआ, जबकि दूसरे व तीसरे चरण में 20-20 और चौथे चरण में 17 जिलों में वोट पड़ेंगे। मतगणना पूरे प्रदेश में एक साथ दो मई को होगी।

बाकी ख़बरें