प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेबसाइट और ट्विटर अकाउंट हैक

Written by sabrang india | Published on: September 3, 2020
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट नरेंद्र मोदी डॉट इन और ट्विटर अकाउंट को हैकर्स ने गुरूवार की सुबह हैकर कर लिया। ट्विटर ने भी इस बात की पुष्टि की है। ट्विटर की ओर से कहा गया कि अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए गए हैं। नरेंद्र मोदी डॉट इन के ट्विटर अकाउंट पर हैकर्स ने ट्वीट कर कोविड 19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वाइन की मांग की। हालांकि कुछ देर बाद ही ये ट्वीट डिलीट भी कर दिए। 



बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट narendramodi_in के ट्विटर पर 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। इस अकाउंट पर लिखा गया, 'मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोविड -19 के लिए बनाए गए पीएम रिलीफ फंड में दान करें।' अकाउंट हैकर ने अपने ग्रुप का नाम जॉन विक बताया है। 

ट्विटर प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'हमें इस घटना की जानकारी है और छेड़छाड़ किए गए अकाउंट की सुरक्षा के लिए कदम उठाए गए हैं। हम तेजी से इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल हमें और किसी अकाउंट के प्रभावित होने की खबर नहीं है।'

गौरतलब है कि जुलाई में भी प्रमुख हस्तियों के कई ट्विटर अकाउंट हैक होने की खबर आई थी। हैकर्स ने जुलाई में ट्विटर की आंतरिक प्रणालियों तक पहुंच बनाई थी ताकि कुछ शीर्ष हस्तियों के प्लेटफॉर्म्स को हाईजैक किया जा सके और उन्हें डिजिटल मुद्रा का उपयोग करने के लिए इस्तेमाल किया जा सके। जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और अरबपति एलोन मस्क शामिल हैं। 

 

बाकी ख़बरें