नीतीश-भाजपा का सुशासन: दबंगों को जमीन पर कब्जा करने से रोका तो बाप-बेटी को पेड़ से बांधकर पीटा

Written by sabrang india | Published on: May 16, 2019
समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला प्रकाश में आया है। जहां दबंगों ने बाप-बेटी को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी। बताया जाता है कि जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भुसवर में एक परिवार को रस्सी के सहारे पेड़ में बांधकर बेरहमी से मारपीट की गई। रस्सी में बंधे इस पीड़ित का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। घटना भूसवर पंचायत वार्ड 8 की है।

इस घटना के बाद पीड़ित रहीम मियां ने स्थानीय थाने में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। पीड़ित ने अपने भाई मोहम्मद नवाब, मोहम्मद जमाल, सहित पांच अज्ञात पर आरोप लगते हुए कहा है कि उसके निजी भूमि पर जबरन आरोपियों द्वारा दीवार बनाई जा रही थी जिसका विरोध करने पर सभी ने उनके परिवार के लोगों के साथ बेरहमी से मारपीट की।

रोसड़ा के डीएसपी अरुण दुबे ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। पीड़ित रहीम मियां के बयान पर गांव के ही नवाब मियां समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। रहीम की जमीन पर नवाब घेराबंदी कर रहे थे। रहीम और उसकी बेटी रुकसाना ने इसका विरोध किया। 

विरोध से नाराज दबंगों ने पिता-बेटी को पेड़ से बांध कर पिटाई शुरू कर दी। डीएसपी अरुण दुबे ने बताया कि रहीम की पत्नी हसीना दोनों को बचाने पहुंची, तो लोगों ने उसकी भी पिटाई की। बाद में गांव के लोग एक साथ आए और दोनों को मुक्त कराया।

 

बाकी ख़बरें