दिल्ली महिला आयोग ने 15 साल से बंधक युवती को छुड़ाया

Written by sabrang india | Published on: May 9, 2019
दिल्ली. दिल्ली से एक बार फिर मानवता शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है। दिल्ली महिला आयोग ने 15 साल से बंधक बनाकर रखी गई युवती को क्रूर मालकिन की कैद से छुड़ाया है। खबर के अनुसार, युवती मात्र 14 वर्ष की आयु में काम पर लगी थी तभी से वह अपनी मालकिन की गालियां व मार खाकर बिना किसी पगार के घरेलू काम कर रही है। ई-मेल पर मिली शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस की मदद से दिल्ली महिला आयोग ने युवती को आजाद कराया है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) को ई-मेल के माध्यम से शिकायत मिली थी। शिकायत में उत्तम नगर के एक बंगले में एक लड़की को जबरन बंधक बना कर घरेलू काम करवाने की बात कही गई थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की मदद से डीसीडब्ल्यू ने युवती को छुड़वाया है।  

दिल्ली पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया कि पिछले 15 साल से उससे जबरन काम करवाया जा रहा है। उसकी मालकिन उसे गालियां देती और  पिटाई भी किया करती थी। इस सब के बदले उसे कोई तनख्वाह भी कभी नहीं दी गई है। पेशे से इंटीरियर डिजाइनर उसकी मालकिन बेहद क्रूरता के साथ पेश आती थी।  

आपको बता दें कि युवती की मालकिन पेशे से इंटीरियर डिजाइनर व तलाकशुदा है। दिल्ली में वह दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ रही अपनी बेटी के साथ रह रही है। वहीं उच्च शिक्षा के लिए उनका बेटा आस्ट्रेलिया में है। एक प्लेसमेंट एजेन्सी के माध्यम से 15 साल पूर्व वह युवती को अपने घर लाई थी, बाद में वह एजेन्सी भी बंद हो गई थी।   

दिल्ली महिला आयोग ने युवती तो बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया है। साथ ही दिल्ली पुलिस से मालकिन को गिरफ्तार करने व युवती को उसकी तनख्वाह दिलाने के लिए कहा है। डीसीडब्ल्यू ने प्लेसमेंट एजेंसियों को मानव तस्करी का अड्डा बताते हुए सरकार से यह अनुरोध किया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ये एजेंसियां कानूनी रूप से रजिस्टर हैं या नहीं।  

बाकी ख़बरें