आसनसोल. पश्चिम बंगाल में मतदान शुरू के बाद से ही हिंसा की खबरें आने लगीं। आज सुबह अचानक आसनसोल के जेमुआ गाँव के मतदाताओं ने दो मतदान केंद्र पर केंद्रीय सुरक्षा बल न होने पर जनता ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया था। जिसके बाद बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने की खबरे आने लगी थीं।

पश्चिम बंगाल में आसनसोल जिले के जेमुआ गाँव में आज लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण का मतदान हो रहा है। सुबह मतदान केंद्र संख्या 222 और 226 पर केंद्र के सुरक्षा बल न होने पर ग्रामीणों ने अचानक ही मतदान का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों ने जान बूझकर सुरक्षा बलों को न भेजने का आरोप लगाया है। जिसके बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई थी।
एक मतदान केंद्र के बाहर बीजेपी और तृणमूल काँग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। झड़प में आसनसोल से भाजपा के निवर्तमान सांसद बाबुल सुप्रियो की गाड़ी पर तोड़ फोड़ की गई। जिसके बाद बाबुल सुप्रियो ने केंद्रीय सुरक्षा बलों की माँग की और टीएमसी पर मतदान में बाधा लगाने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि आसनसोल की जनता की माँग से पता चलता है कि वह कितने जागरुक हैं और इसी बात से विपक्ष को डर लग रहा है।
झड़प का हिंसात्मक रूप लेने पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण गाँव में सुबह 9:45 बजे तक मतदान रुका हुआ था। पिछले बार बाबुल सुप्रियो ने 70 हजार वोटों से जीत हासिल की थी। इस बार यहाँ बीजेपी के बाबुल सुप्रियो और टीएमसी प्रत्याशी व अभिनेत्री मुनमुन सेन चुनाव लड़ रहे हैं।
आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ राज्यों की 71 सीटों पर मतदान जारी है। चौथे चरण में 12 करोड़ 79 लाख मतदाता और 943 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। आज का मतदान सभी राजनीतिक दलों के लिए बहुत अहम माना जा रहा है। पश्चिम बंगाल में आज आठ सीटों पर मतदान हो रहा है।

पश्चिम बंगाल में आसनसोल जिले के जेमुआ गाँव में आज लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण का मतदान हो रहा है। सुबह मतदान केंद्र संख्या 222 और 226 पर केंद्र के सुरक्षा बल न होने पर ग्रामीणों ने अचानक ही मतदान का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों ने जान बूझकर सुरक्षा बलों को न भेजने का आरोप लगाया है। जिसके बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई थी।
एक मतदान केंद्र के बाहर बीजेपी और तृणमूल काँग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। झड़प में आसनसोल से भाजपा के निवर्तमान सांसद बाबुल सुप्रियो की गाड़ी पर तोड़ फोड़ की गई। जिसके बाद बाबुल सुप्रियो ने केंद्रीय सुरक्षा बलों की माँग की और टीएमसी पर मतदान में बाधा लगाने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि आसनसोल की जनता की माँग से पता चलता है कि वह कितने जागरुक हैं और इसी बात से विपक्ष को डर लग रहा है।
झड़प का हिंसात्मक रूप लेने पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण गाँव में सुबह 9:45 बजे तक मतदान रुका हुआ था। पिछले बार बाबुल सुप्रियो ने 70 हजार वोटों से जीत हासिल की थी। इस बार यहाँ बीजेपी के बाबुल सुप्रियो और टीएमसी प्रत्याशी व अभिनेत्री मुनमुन सेन चुनाव लड़ रहे हैं।
आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ राज्यों की 71 सीटों पर मतदान जारी है। चौथे चरण में 12 करोड़ 79 लाख मतदाता और 943 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। आज का मतदान सभी राजनीतिक दलों के लिए बहुत अहम माना जा रहा है। पश्चिम बंगाल में आज आठ सीटों पर मतदान हो रहा है।