यूपी के सुलतानपुर में बोलीं तीस्ता सीतलवाड- जनता को सवाल पूछने की आदत डालनी होगी

Written by sabrang india | Published on: March 30, 2019
सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर शहर के गोराबारिक इलाके में स्थित एक निजी विद्यालय के वार्षिकोत्सव में पहुंची पद्मश्री उपाधि से अलंकृत सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ ने लोगों को जागरुक करते हुए अपनी बात रखी। तीस्ता सीतलवाड ने कहा कि कहा कि जनता को सवाल पूछने की आदत डालनी होगी। 

तीस्ता ने कहा कि नई पीढ़ी को जागरूक होना होगा। देश की साझा संस्कृति और भाईचारा कायम रखने के लिए अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाना होगा। तीस्ता सीतलवाड खुद एक पत्रकार एवं समाजसेवी हैं। वे मुखर रूप से अपनी बात रखती हैं। 

तीस्ता सीतलवाड गुरुवार को पूर्व मंत्री मुईद अहमद के विद्यालय कौमी निसवां नेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव में पहुंची थीं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी व साहित्यकार विभूति नारायण राय ने की। 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीतलवाड़ ने नारी शक्ति के उत्थान के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को जरूरी बताया। उन्होंने सोशल मीडिया की जानकारी को अधकचरी बताते हुए कहा कि स्वाध्याय जरूरी है।  

कार्यक्रम को पूर्व जिला जज वीडी नकवी व पुणे के व्यवसायी उस्मान शेख ने भी संबोधित किया। इस मौके पर कवि डीएम मिश्र, विष्णु प्रकाश त्रिपाठी, आशिक हुसैन रिजवी, ओपी चौधरी, लक्ष्मीकांत मिश्र, नफीस फारुकी, डॉ.सादिक अली आदि मौजूद रहे।

बाकी ख़बरें