भोपाल में पुलिस अकादमी में बदइंतजामी के कारण 55 प्रशिक्षु पुलिस कर्मी बीमार पड़ गए हैं। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में प्रशिक्षुओं के बीमार पड़ने से हड़कंप मच गया है।
भोपाल में स्थित भौंरी पुलिस अकादमी में इस समय दहशत है। 31 प्रशिक्षु डीएसपी समेत 55 एएसआई और कॉन्स्टेबल एक साथ बीमार पड़े हैं।
एक महिला कॉन्स्टेबल को डेंगू होने की भी खबर है। सूचना मिलने पर भोपाल पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने अकादमी पहुंचकर मामले की जानकारी ली। अब सभी प्रशिक्षु अफसरों की जीका और मलेरिया का टेस्ट भी कराया गया है।
अकादमी में एक साथ इतने अधिक प्रशिक्षु अफसरों के बीमार हो जाने से अफसरों को जवाब देते नहीं बन रहा है। पुलिस और प्रशासन ने तत्काल जांच और इलाज की व्यवस्थाएं जुटाई हैं। बताया जा रहा है कि मेस की इडली खाने के बाद एक साथ सभी लोग बीमार पड़ गए। अकादमी में फूड पॉइजनिंग की खबर पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने अकादमी में संचालित मेस का निरीक्षण भी किया।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मा और फूड इंस्पेक्टर ने मेस की जांच की। मेस का संचालन नागपुर के पूनम कैटर्स करता है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को पेयजल और खाना बनाने में उपयोग किए गए पानी के दूषित होने का संदेह है। मेस से पनीर, इडली और पानी के नमूने जांच के लिये लिए गए हैं।
नईदुनिया के अनुसार, मेस संचालक और मैनेजर सर्वेश मिश्रा के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
भोपाल में स्थित भौंरी पुलिस अकादमी में इस समय दहशत है। 31 प्रशिक्षु डीएसपी समेत 55 एएसआई और कॉन्स्टेबल एक साथ बीमार पड़े हैं।
एक महिला कॉन्स्टेबल को डेंगू होने की भी खबर है। सूचना मिलने पर भोपाल पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने अकादमी पहुंचकर मामले की जानकारी ली। अब सभी प्रशिक्षु अफसरों की जीका और मलेरिया का टेस्ट भी कराया गया है।
अकादमी में एक साथ इतने अधिक प्रशिक्षु अफसरों के बीमार हो जाने से अफसरों को जवाब देते नहीं बन रहा है। पुलिस और प्रशासन ने तत्काल जांच और इलाज की व्यवस्थाएं जुटाई हैं। बताया जा रहा है कि मेस की इडली खाने के बाद एक साथ सभी लोग बीमार पड़ गए। अकादमी में फूड पॉइजनिंग की खबर पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने अकादमी में संचालित मेस का निरीक्षण भी किया।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मा और फूड इंस्पेक्टर ने मेस की जांच की। मेस का संचालन नागपुर के पूनम कैटर्स करता है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को पेयजल और खाना बनाने में उपयोग किए गए पानी के दूषित होने का संदेह है। मेस से पनीर, इडली और पानी के नमूने जांच के लिये लिए गए हैं।
नईदुनिया के अनुसार, मेस संचालक और मैनेजर सर्वेश मिश्रा के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।