जयपुर सेंट्रल वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल नई दिल्ली की टीम ने सोमवार रात राजधानी के मोतीडूंगरी इलाके में छापा मारकर वन्यजीवों के अंग बरामद किए है।
पत्रिका के मुताबिक इन अंगों को तस्कर जादू टोना के नाम पर बेचता था। जयपुर सेंट्रल वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल नई दिल्ली की टीम ने पहले बोगस ग्राहक बनाया और फिर रंगे हाथों गिरफ्तार कर तलाशी लेते हुए कई सामान बरामद किए हैं।
आधी रात तक टीम मकान की सर्च कर रही थी। टीम ने मामले में नगर निगम के पूर्व चैयरमेन रोशन सैनी को पकड़ा है और उससे वन्यजीव अंगों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
सोशल मीडिया के जरिए सेंट्रल वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल टीम को पता चला था कि वन्यजीवों के अंगों को बेचा जा रहा है और इसमें नगर निगम का एक प्रभावशाली नेता शामिल है।
टीम ने बोगस ग्राहक बनकर सोशल मीडिया पर मिले संदेश के हिसाब से वन्यजीव अंग की मांग की और छापा डालकर प्रतिबंधित वन्यजीव पाटागोह, सियार, लेपर्ड और समुद्रीजीव के अंग बरामद किए हैं। उनके नाखून, बाल और दूसरे अंग भी मिले है।
घटना से पता चलता है कि भाजपा के राज में किस तरह से वन्य जीवों का अवैध शिकार और तस्करी चल रही है।
पत्रिका के मुताबिक इन अंगों को तस्कर जादू टोना के नाम पर बेचता था। जयपुर सेंट्रल वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल नई दिल्ली की टीम ने पहले बोगस ग्राहक बनाया और फिर रंगे हाथों गिरफ्तार कर तलाशी लेते हुए कई सामान बरामद किए हैं।
आधी रात तक टीम मकान की सर्च कर रही थी। टीम ने मामले में नगर निगम के पूर्व चैयरमेन रोशन सैनी को पकड़ा है और उससे वन्यजीव अंगों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
सोशल मीडिया के जरिए सेंट्रल वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल टीम को पता चला था कि वन्यजीवों के अंगों को बेचा जा रहा है और इसमें नगर निगम का एक प्रभावशाली नेता शामिल है।
टीम ने बोगस ग्राहक बनकर सोशल मीडिया पर मिले संदेश के हिसाब से वन्यजीव अंग की मांग की और छापा डालकर प्रतिबंधित वन्यजीव पाटागोह, सियार, लेपर्ड और समुद्रीजीव के अंग बरामद किए हैं। उनके नाखून, बाल और दूसरे अंग भी मिले है।
घटना से पता चलता है कि भाजपा के राज में किस तरह से वन्य जीवों का अवैध शिकार और तस्करी चल रही है।