राजस्थान में वन्यजीवों की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: November 13, 2018
जयपुर सेंट्रल वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल नई दिल्ली की टीम ने सोमवार रात राजधानी के मोतीडूंगरी इलाके में छापा मारकर वन्यजीवों के अंग बरामद किए है।

rajasthan

पत्रिका के मुताबिक इन अंगों को तस्कर जादू टोना के नाम पर बेचता था। जयपुर सेंट्रल वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल नई दिल्ली की टीम ने पहले बोगस ग्राहक बनाया और फिर रंगे हाथों गिरफ्तार कर तलाशी लेते हुए कई सामान बरामद किए हैं।

आधी रात तक टीम मकान की सर्च कर रही थी। टीम ने मामले में नगर निगम के पूर्व चैयरमेन रोशन सैनी को पकड़ा है और उससे वन्यजीव अंगों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

सोशल मीडिया के जरिए सेंट्रल वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल टीम को पता चला था कि वन्यजीवों के अंगों को बेचा जा रहा है और इसमें नगर निगम का एक प्रभावशाली नेता शामिल है।

टीम ने बोगस ग्राहक बनकर सोशल मीडिया पर मिले संदेश के हिसाब से वन्यजीव अंग की मांग की और छापा डालकर प्रतिबंधित वन्यजीव पाटागोह, सियार, लेपर्ड और समुद्रीजीव के अंग बरामद किए हैं। उनके नाखून, बाल और दूसरे अंग भी मिले है।

घटना से पता चलता है कि भाजपा के राज में किस तरह से वन्य जीवों का अवैध शिकार और तस्करी चल रही है।

बाकी ख़बरें