मध्यप्रदेश : साड़ियां बांटकर जुटाई जाने लगी भीड़

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: November 1, 2018
मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अब महसूस करने लगी है कि सत्ता उसके हाथ से जाने वाली है। किसानों, आदिवासियों, अनुसूचित जाति-जनजातियों, महिलाओं और सवर्णों में सरकार के प्रति इतनी नाराजगी दिख रही है कि भाजपा नेताओं के पास उसका कोई जवाब नहीं सूझ रहा है।

Shivraj Singh Chauhan

ऐसे हालात बन गए हैं कि मुख्यमंत्री और भाजपा के अन्य नेताओं की जहां रैली होती है, वहीं विरोध-प्रदर्शन होने लगते हैं। जहां विरोध नहीं होता है, वहां भीड़ जुटाना ही मुश्किल हो रहा है।

अब इस स्थिति से निपटने के लिए भाजपा ने भीड़ जुटाने के लिए महिलाओं को साड़ियां बांटना शुरू कर दिया है। इसमें वह न चुनाव आयोग की परवाह कर रही है और न ही आचार संहिता की।

ताजा मामला रायसेन जिले में सामने आया है। सुल्तानपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक की सभा में भीड़ जुटाने के लिए महिलाओं को साड़ियां बांटने का मामला सामने आया।

बाकी भीड़ के लिए भी मनोरंज का इस्तेमाल तो लंबे समय से किया जा रहा है और भाजपा के मंच पर बारबालाओं के डांस की कई घटनाएं सामने आती रहती हैं।

फिलहाल कृषिमंत्री गौरीशंकर बिसेन का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे दस हजार साड़ियां बांटकर वोट लेने की बात कर रहे हैं।

सुल्तानपुर में मुख्यमंत्री की जनादेश यात्रा की सभा में जब भीड़ नहीं जुटी तब लोकगीत गायिका संजो बघेल को बुलाया गया और  महिलाओं को साड़ियां बांटी गईं। इसका सबूत यह है कि सभी महिलाएं एक समान केसरिया रंग की साड़ी पहने बैठी थीं। इन महिलाओं ने बताया भी सुबह ही भाजपा के लोग ये साड़ियां देकर गए थे और उनसे कहा था कि यही साड़ी पहनकर सभा में आना है।
 

बाकी ख़बरें